scriptUtility news: आधार कार्ड खोने पर घर बैठे follow करें ये आसान steps और पाएं नया कार्ड | know how to get new aadhaar card if lost | Patrika News
लखनऊ

Utility news: आधार कार्ड खोने पर घर बैठे follow करें ये आसान steps और पाएं नया कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड खो जाए, तो आप क्या करेंगे? घबराइये नहीं, इसका भी समाधान हमारे पास है।

लखनऊJan 29, 2019 / 02:15 pm

Abhishek Gupta

Aadhaar card

Aadhaar card

लखनऊ. आज के जमाने में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को हर जगह इतना अनिवार्य कर दिया गया है कि बगैर इसके कोई भी सरकारी व प्राइवेट काम हो ही नहीं सकता। बैंकों से लेकर मनी ट्राजेक्शन की ऐप्स तक हर जगह इसको लिंक करना बेहद जरूरी है, लेकिन अगर आपका आधार कार्ड इस बीच खो जाए, तो आप क्या करेंगे? घबराइये नहीं, इसका समाधान हमारे पास है। आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ऐसी स्थिति में आप क्या कर सकते हैं और दोबारा अपना आधार कार्ड वापस कैसे पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- इस भाजपा सांसद ने लोकसभा चुनाव में खुद का टिकट काटे जाने पर दे दी बड़ी चेतावनी

आधार कार्ड की डीटेल्स को याद करना व सेव करना जरूरी-

वैसे एक तरीका तो यह भी है कि आप दोबारा आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आपको 50 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। लेकिन बेहतर यह होगा कि आप अपना आधार कार्ड इसकी आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रीप्रिंट करा लें। इसमें सबसे जरूरी है कि आप अपने आधार कार्ड की डीटेल्स को याद रखें जैसे आधार कार्ड नंबर, साथ ही मोबाइल नंबर जिसके साथ आपका आधार कार्ड रेजिस्टर्ड है। यदि आपको अपने आधार कार्ड की डीटेल्स याद नहीं है या फिर उसे आपने कही सेव नहीं किया तो आप आज ही सबसे पहले काम यही करें।
ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के बदले सुर, पहली बार सीधे पीएम मोदी पर किया जोरदार हमला

आधार कार्ड दोबारा पाने के लिए अपनाएं यह स्टेप्स-

सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की साइट पर जाना होगा, फिर ऑर्डर आधार रीप्रिंट (Order Aadhaar Reprint) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने आधार का 12 अंकों वाला आधार कार्ड नंबर डालना होगा और फिर सिक्योरिटी कोड एंटर करना होगा। वहीं अपने नाम, जन्म की तारीख और पता जैसी डीटेल्स भी भरनी पड़ेगी। इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा जिसपर OTP (one time password) नंबर आएगा। वह OTP नंबर आपको स्क्रीन पर दिख रहे OTP option पर एंटर करना होगा। वहीं अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो यहां आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। स्क्रीन पर एक Do Not Have Registered Mobile Number का ऑपशन मिलता है जिसे आप क्लिक करें। अपना मोबाईल नंबर आप रेजिस्टर कराएं और इसके बाद उस रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा, उसे आप OTP बॉक्स में डालें और फिर एंटर करें। ऐसा करने पर आपका आधार कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप प्रिंट कर सक सकते हैं।

Home / Lucknow / Utility news: आधार कार्ड खोने पर घर बैठे follow करें ये आसान steps और पाएं नया कार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो