scriptविश्व के 40 विशेषज्ञों में एक हैं डॉ. तन्मय, प्रदेश का बढ़ाया मान | Korea Society of Anesthesiology honored in November | Patrika News
लखनऊ

विश्व के 40 विशेषज्ञों में एक हैं डॉ. तन्मय, प्रदेश का बढ़ाया मान

कोरियन सोसायटी ऑफ़ एनेस्थीसियोलॉजी नवम्बर में करेगी सम्मानित
 

लखनऊSep 10, 2021 / 07:03 pm

Ritesh Singh

विश्व के 40 विशेषज्ञों में एक हैं डॉ. तन्मय, प्रदेश का बढ़ाया मान

विश्व के 40 विशेषज्ञों में एक हैं डॉ. तन्मय, प्रदेश का बढ़ाया मान

लखनऊ, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के एनेस्थेसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. तन्मय तिवारी ने विश्वविद्यालय के साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है । कोरिया में कोरियन सोसायटी ऑफ़ एनेस्थीसियोलॉजी ने उत्कृष्ट रिसर्च एब्स्ट्रैक्ट में रिसर्च ग्रांट के लिए विश्व के 40 चिकित्सकों को चुना है।
विश्व के 40 विशेषज्ञों को चुना गया है, जिसमें डॉ. तन्मय भी शामिल

जिसमें डॉ. तन्मय तिवारी का भी नाम शामिल है । साऊथ कोरिया में नवम्बर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन में डॉ. तन्मय को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जाएगा । डॉ. तन्मय वर्ष 2016 से केजीएमयू के एनेस्थीसिया विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इससे पहले वह एलएलआरएन मेडिकल कालेज मेरठ व एसजीपीजीआई-लखनऊ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । इस ग्रांट के लिए चयनित होने पर डॉ. तन्मय का कहना है कि समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराने की दिशा में उत्कृष्ट शोध की आज बड़ी जरूरत है, जिसे पूरा करने में वह अपना पूरा योगदान देने को हर पल तैयार हैं ।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x841shv

Home / Lucknow / विश्व के 40 विशेषज्ञों में एक हैं डॉ. तन्मय, प्रदेश का बढ़ाया मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो