scriptJanmashtami celebration: चौक स्थित बड़ी काली माता मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया कृष्ण-जन्मोत्सव | Krishna-birthday celebration badi kali mata mandir | Patrika News
लखनऊ

Janmashtami celebration: चौक स्थित बड़ी काली माता मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया कृष्ण-जन्मोत्सव

नानाप्रकार की औषधियों से अभिषेक तथा श्रृंगार एवं आरती इत्यादि।

लखनऊAug 24, 2019 / 07:34 pm

Ritesh Singh

Janmashtami  celebration

Janmashtami celebration: चौक स्थित बड़ी काली माताजी मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया कृष्ण-जन्मोत्सव

लखनऊ, चौक स्थित अति-प्राचीन ऐतिहासिक बड़ी काली माताजी के मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दोपहर 12 बजे से भजन, कीर्तन और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ, भगवान् मुरलीधर के जन्म के पश्चात वैदिक रीति-रिवाज से उनका रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, पंचामृताभिषेक, दुग्धाभिषेक, शहदाभिषेक, नानाप्रकार की औषधियों से अभिषेक तथा श्रृंगार एवं आरती इत्यादि।
मंदिर के आचार्य जानेश तिवारी ने कराया और इस अवसर पर नवनियुक्त पंडित नमोनारायण, पंडित शक्तिदीन अवस्थी, पंडित शशांक पाण्डेय, पंडित विकास मिश्रा, पंडित शुभम पाण्डेयएवं पंडित बाजपेयी भी उपस्थित थे इसके पश्चात उपस्थित भक्तो को दिव्य प्रसाद वितरित करके कान्हा के जन्म की खुशियाँ मनाई गयीं l ट्रस्ट के प्रवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि कृष्ण-जन्मोत्सव कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी नीरज तिवारी, राजीव मेहरोत्रा, रमेश रस्तोगी, रामेन्द्र अवस्थी एवं राजा पाण्डेय ने कुशलता पूर्वक उठाई जो कि काफी सराहनीय रहा श्रृंगार एवं साज-सज्जा की व्यवस्था रामेन्द्र अवस्थी की देखरेख में हुई और इस अवसर पर भारी संख्या में भक्त-गण मौजूद रहे जिनमे महिलाएं बहुतायत में थी और उन्होंने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा भी लिया l

Home / Lucknow / Janmashtami celebration: चौक स्थित बड़ी काली माता मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया कृष्ण-जन्मोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो