scriptकुंभ तीर्थयात्रियों की हर समस्याओं का समाधान करेगा कुंभ जियो, जानिए कैसे | Kumbh Jio phone launch for Kumbh pilgrims | Patrika News
लखनऊ

कुंभ तीर्थयात्रियों की हर समस्याओं का समाधान करेगा कुंभ जियो, जानिए कैसे

हर उपयोगी सूचना, वास्तविक समय यात्रा सूचना, विशेष रेलगाड़ी, बसें आदि की आसानी से मिलेगी जानकारी।

लखनऊJan 12, 2019 / 09:41 pm

Ashish Pandey

kumbh jio

कुंभ तीर्थयात्रियों की हर समयाओं का समाधान करेगा कुंभ जियो, जानिए कैसे

लखनऊ. इस बार का कुंभ भी पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। इस बार का अर्धकुंभ हाईटेक होगा, यहां आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं। कुंभ में आए तीर्थयात्रियों के लिए कुंभ जियो (Kumbh Jioh) लांच किया गया है। प्रत्येक भारतीय को डिजिटल सेवाओं के साथ सशक्त बनाने के लिए जियोफोन को विशेष तौर पर लांच किया गया था। खास तौर पर उन लोगों के लिए जो स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते थे। अपने वादे पर खरा उतरते हुए, जियोफोन,एक और बड़ी और नई शुरुआत के साथ वापस आ गया है और कुंभ जियोफोन लांच किया गया। जियोफोन, लोगों को बेहतर मूल्य प्रदान करते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा।
अध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध करेगा

कुंभ, दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय मिलन है, जिसमें 55 दिनों में 130 मिलियन से अधिक तीर्थयात्री पवित्र स्नान करेंगे। इस कुंभ के दौरान जियोफोन एक डिजिटल समाधान पेश कर रहा है जो दिव्य पवित्र स्नान के दौरान लाखों तीर्थ यात्रियों के अध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध करेगा।
कुंभ जियोफोन, भारत की इस परंपरा को सम्मानित करने के लिए एक अनूठी और पूरी तरह से अलग पेशकश है। जियो 4जी डेटा के साथ कुंभ जियोफोन, यह सुनिश्चित करेगा कि कुंभ तीर्थयात्री अपने तीर्थ यात्रा का अधिकतम लाभ उठा सकें। कुंंभ जियोफोन विशेष रूप से तीर्थयात्रियों की जरूरतों के लिए डिजाइन किए गए हैं ताकि उनको उपयुक्त समाधान प्रदान किए जा सकें।
यह होगी खासियत
-कुंभ के बारे में हर उपयोगी सूचना उपलब्ध होगी।
-कुंभ की जानकारी।
-वास्तविक समय यात्रा सूचना (विशेष रेलगाड़ी, बसें आदि)।
-टिकट बुक करना और अपडेट प्राप्त करना।
-स्टेशनों पर यात्री आश्रय।
-इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर।
-क्षेत्र के मार्ग और नक्शे आदि।
-पूर्व-प्रकाशित स्नान और धार्मिक दिवस कार्यक्रम।
-रेलवे कैम्प मेला और अन्य काफी कुछ।
-कुंभ में निवास के दौरान जीवन को आसान बनाने के लिए सुविधाएं और अन्य सेवाएं।
-फैमिली लोकेटर- उनकी सही लोकेशन कापता लगाकर आपको हमेशा अपने निकट औरप्रिय लोगों के करीब रहने में मदद करना
खोया पाया (खोया और पाया)
-यदि आपउन्हें खोज नहीं पा रहे हैं, तो आप अपने परिवारऔर दोस्तों के साथ दोबारा मिलने में मदद करेगा।
-कुंभ भक्तिकंटेंट

कुंभ दर्शन
कुंभ के विशेष आयोजनों और कार्यक्रमों का जियोटीवी पर प्रसारण, बीते कुंभमेलों पर भी कार्यक्रमों की प्रस्तुति।
कुंभ रेडियो
-24 घंटे 7 दिन, भक्ति गीतों और भजनों का प्रसारण ताकि आपको सर्वशक्तिमान से जोड़े रखे जा सके।

समाचार अलर्ट
कुंभ में और उससे संबंधित अन्य महत्वपूर्णअलर्ट और घोषणाएं

मनोरंजन
गेम्स: यात्रा के दौरान और बाद में आपका मनोरंजन करने के लिए कई गेम्स।
दैनिक क्विज
दैनिक कुभ क्विज में भाग लेने और अपनी रुचि के सवालों के जवाब देकर बहुत सारे रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर।
ये अतिरिक्त फीचर्स, जियोफोन की मुख्य पेशकशों से अलग हैं, जो पहले ही देश में डिजिटल परिदृश्य को बदल चुकी हैं।
फ्री वॉयस कॉल-फ्री लोकल, एसटीडी और रोमिंग भारत में कहीं से भी, किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं।
-अनलिमिटेड इंटरनेट – वैश्विक स्तर पर सबसे कम कीमत में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला इंटरनेट।
दुनिया के बेस्ट एप्लीकेशंस
-जियोटीवी
-जियोसिनेमा
-जियोसावन म्यूजिक
-जियोगेम्स
-फेसबुक
-व्हट्सएप्प
-यूट्यूब
-गूगल मैप्स एवं कई अन्य

गूगल का वॉयस असिस्टेंट
बस अपने फोन से बात करें और बिना कुछ लिखे उसे कुछ भी करने को कहें।
जियो के प्रवक्ता ने कहा कि जियोफोन लगातार नए-नए इनोवेशनकरने में सबसे अग्रणी है और कुंभ जियो फोन की शुरुआत ये दर्शाती है कि हम जियो फोन के ग्राहकों को प्रमुखता प्रदान करते हुए उन्हें बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहै हैं। अब कोई भी स्मार्टफोन को न्यूनतम 501 रुपए में प्राप्त कर सकता है और इसमें ऐसे फंक्शन और फीचर्स प्रस्तुत किए गए हैं जो कि भारत में बने हैं।

Home / Lucknow / कुंभ तीर्थयात्रियों की हर समस्याओं का समाधान करेगा कुंभ जियो, जानिए कैसे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो