लखनऊ

Eid-Ul-Fitr 2022: आखिरी रोजा आज मंगलवार को मनाई जाएगी ईद, जानें प्रमुख मस्जिदों में नमाज का समय

ईद मंगलवार को मनाई जाएगी। रविवार एक मई को ईद का चांद नहीं दिखा, इसलिए सोमवार को ईद नहीं मनाई जाएगी। सोमवार 2 मई को 30वां और आखिरी रोजा होगा। और मंगलवार को यूपी सहित पूरे देश में ईद उल फितर का त्योहार पूरे जोर शोर के साथ मनेगी। जानें प्रमुख मस्जिदों में 3 मई को ईद की नमाज का समय

लखनऊMay 02, 2022 / 12:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

ईद मंगलवार को मनाई जाएगी। रविवार एक मई को ईद का चांद नहीं दिखा, इसलिए सोमवार को ईद नहीं मनाई जाएगी। सोमवार 2 मई को 30वां और आखिरी रोजा होगा। और मंगलवार को यूपी सहित पूरे देश में ईद उल फितर का त्योहार पूरे जोर शोर के साथ मनेगी। मौलाना रविवार शाम से ही चांद के दीदार को आसमान की ओर से टकटकी लगाए देख रहे थे। हर कोई चांद की एक झलक को बेकरार था। पर जब देर शाम मरकजी चांद कमेटियों ने चांद न दिखने का एलान किया तो रोजेदाराें में उदासी छा गई, पर 30वें रोजे का मौका मिलने से रोजेदाराें के चेहरे भी खिल गए।
रोजेदार 30वां रोजा सोमवार को भी रख सकेंगे

इमाम ईदगाह माैलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बताया कि, रविवार को चांद नहीं दिखाई दिया। अब ईद मंगलवार को होगी। ऐसे में रोजेदार 30वां रोजा सोमवार को भी रख सकेंगे। मौलाना ने नमाज के साथ ही अमन की दुआ करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

सोमवार को भी होगी ईद की खरीदारी खरीदारी

शिया धर्म गुरु और इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैयद सैफ अब्बास ने देर शाम चांद न दिखाई देने और मंगलवार को ईद होेने की घोषणा की। वहीं पुराने लखनऊ और अमीनाबाद में सोमवार को भी ईद की खरीदारी खरीदारी होगी।
यह भी पढ़ें

डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

प्रमुख मस्जिदों में 3 मई को ईद की नमाज का समय

सुबह 6.30 बजे, मस्जिद अखाड़े वाली, बिल्लौचपुरा
मस्जिद अबू बक,भोलानाथ कुआं
सुबह सात बजे, तकवियतुल ईमाना मस्जिद, नादान महल रोड
सुबह सात बजे, एक मिनारा,अकबरी गेट
सुबह 7.30 बजे, मस्जिद सिद्दिकिया,हाता भीकम खां
सुबह आठ बजे, मस्जिद उमर, बिल्लौचपुरा
सुबह आठ बजे, पीली मस्जिद लाटुश रोड
सुबह 8.30 बजे, दरगाह शाहमीना शाह मस्जिद, चौक
सुबह 8.:30 बजे, मस्जिद अनस, कच्चा पुल
सुबह 8.30 बजे, इंदारे वाली मस्जिद, मेंहदीगंज
सुबह 8.30 बजे, मस्जिद कादिर खां, तालकटोरा
सुबह 8.30 बजे, हमीदी मस्जिद, एवररेडी
सुबह नौ बजे,चांद वाली मस्जिद, तालकटोरा
सुबह 10 बजे, ईदगाह, ऐशबाग

Home / Lucknow / Eid-Ul-Fitr 2022: आखिरी रोजा आज मंगलवार को मनाई जाएगी ईद, जानें प्रमुख मस्जिदों में नमाज का समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.