scriptनवनियुक्त कर अधिकारियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ | Launch of ten-day training of new tax officials | Patrika News
लखनऊ

नवनियुक्त कर अधिकारियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

नवनियुक्त कर अधिकारियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

लखनऊJul 15, 2019 / 09:22 pm

Anil Ankur

Tax Heaven

स्विटजरलैंड के बाद नया Tax Heaven बनता जा रहा दक्षिण कोरिया, 2018 में भारतीयों ने खपाया 61.64 अरब रुपये

लखनऊ. नवनियुक्त कर अधिकारियों के 10 दिवसीय एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के वरिष्ठ प्रशिक्षकों की 08 दिवसीय टी0ओ0टी0 का शुभारम्भ के0एस0 अवस्थी, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज विभाग/सचिव, ‘प्रिट‘ एवं प्रवीणा चैधरी, उपनिदेशक(पं0)/नोडल अधिकारी, राश्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान द्वारा अलीगंज स्थित पंचायती राज निदेशालय, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में किया गया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पंचायती राज के0एस0 अवस्थी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पंचायती राज विभाग से संबंधित जो भी जानकारी दी जाय उसको गंभीरता से प्राप्त किया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाय। उपनिदेशक पंचायत प्रवीणा चैधरी ने बताया कि राश्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान पंचायतों के क्षमता संवर्द्धन एवं प्रशिक्षण हेतु संचालित भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके द्वारा समस्त त्रिस्तरीय पंचायतों को जनपद स्तर पर प्रशिक्षित किये जाने का कार्य किया जाता है।

चैधरी ने बताया कि प्रशिक्षण गतिविधियों के सफल संचालन हेतुु भारत सरकार द्वारा 25 जिला पंचायत रिसोर्स सेंटरों की स्थापना (जनपद हाथरस, फिरोजाबाद, चित्रकूट, एटा, महोबा, सम्भल, अमरोहा, मेरठ, हापुड़, शामली, चंदौली, भदोही, सोनभद्र, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, कौशाम्बी, अम्बेडकरनगर, अमेठी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्वार्थनगर एवं आजमगढ़) के कार्य को स्वीकृत किया गया, जिसमें कार्यरत वरिश्ठ प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यप्रणाली एवं तकनीकियों पर 08 दिवसीय प्रशिक्षण भी 15 से 22 जुलाई, 2019 तक संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण की रूपरेखा, प्रशिक्षण सत्र का संरचना, प्रशिक्षण तकनीकियों, नेतृत्व क्षमताओं एवं कौशल विकास को सम्मिलित करते हुए प्रशिक्षुओं को लाभान्वित किए जाने का उद्देश्य लक्षित है।

Home / Lucknow / नवनियुक्त कर अधिकारियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो