scriptयूपी के 262 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल | list of officers and police to behonoured on independence day | Patrika News
लखनऊ

यूपी के 262 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 262 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इन पदकों के लिए चयनित पुलिस कर्मियों की सूची जारी की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत 12 अफसरों को प्लेटिनम से नवाजा जाएगा

लखनऊAug 12, 2020 / 05:11 pm

Karishma Lalwani

यूपी के 262 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

यूपी के 262 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 262 पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल दिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इन पदकों के लिए चयनित पुलिस कर्मियों की सूची जारी की है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत 12 अफसरों को प्लेटिनम से नवाजा जाएगा। वहीं, डीजी ईओडब्ल्यू समेत 34 अफसरों व पुलिस कर्मियों को गोल्ड व 216 को सिल्वर दी जाएगी। प्रदेश सरकार के गृह विभाग में तैनात आईजी सुरेन्द्र कुमार भगत को प्लेटिनम पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र के आईजी डा.संजीव गुप्ता, लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी व पीआरओ अजय नाथ त्रिपाठी, यहीं पर तैनात एएसपी राजेन्द्र कुमार गौतम और एएसपी व डीजीपी के स्टाफ आफिसर दुर्गेश कुमार, लखनऊ एटीएस के डीएसपी स्पाट लायक सिंह, लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एआईजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को भी प्लेटिनम पदक से नवाजा जाएगा।
लखनऊ डीजीपी मुख्यालय पर तैनात डीजी ईओडब्लू डा.आर.पी.सिंह, यहीं पर तैनात एडीजी कार्मिक दीपक जुनेजा, लखनऊ पावर कारपोरेशन में तैनात डीआईजी साधना गोस्वामी, लखनऊ जोन के अमेठी परिक्षेत्र में तैनात एसपी दिनेश सिंह, लखनऊ जोन के सुल्तानपुर परिक्षेत्र में तैनात एसपी शिवहरी मीना, लखनऊ यातायात निदेशालय में तैनात एएसपी बलवंत चौधरी, लखनऊ जोन के एएसपी व स्टाफ आफिसर चिरंजीव मुखर्जी, लखनऊ कमिश्नरेट के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह, लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात डीएसपी धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रथम, लखनऊ जोन के सुल्तानपुर परिक्षेत्र में तैनात डीएसपी विजयमल सिंह यादव को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
इसी क्रम में लखनऊ जोन के लखनऊ परिक्षेत्र में तैनात एडीजी व डीजीपी के जीएसओ रवि जोजफ लोक्कू, लखनऊ परिक्षेत्र की आईजी लक्ष्मी सिंह, लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी कानून व्यवस्था शकीलुज्जमा, यहीं पर तैनात एसपी मुख्यालय अरविन्द कुमार आर्य, यहीं पर तैनात एएसपी व स्टाफ आफिसर कानून व्यवस्था त्रिगुण बिसेन, लखनऊ जोन के एटीएस के एएसपी डा.दिनेश यादव, लखनऊ कमिश्नरेट के उप सेनानायक बृजेश कुमार गौतम, लखनऊ डीजीपी मुख्यालय में तैनात एएसपी कार्मिक सुरेन्द्र नाथ तिवारी, लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात सहायक सेनानायक धर्मेन्द्र कुमार यादव, लखनऊ कमिश्नरेट के एसीपी लाल प्रताप सिंह, लखनऊ एटीएस के डीएसपी हृदयनानंद सिंह, शैलेन्द्र सिंह राठौर, सविरल गौतम, लखनऊ जोन के यूपी 112 के सहायक रेडियो अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल,लखनऊ जोन के अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात डीएसपी अरविन्द कुमार, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में तैनात डीएसपी व डीजीपी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, लखनऊ जोन से सीबीसीआईडी मेरठ की डीएसपी श्रीमती रजनी सिंह, उन्नाव के डीएसपी गौरव त्रिपाठी, लखनऊ के एसीपी दीपक कुमार सिंह, रायबरेली के इंस्पेक्टर जय प्रकाश यादव, लखनऊ के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर संजय शुक्ल, सीतापुर के इंस्पेक्टर प्रवेश, लखनऊ कमिश्नरेट के सिपाही आशीष कुमार मिश्र और विकेश कुमार को सिल्वर मेडल दिया जाएगा।

Home / Lucknow / यूपी के 262 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा मेडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो