scriptLIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 41471 पहुंचा, अब तक 1012 की मौत | LIVE Coronavirus UP News Update The number of infected reached 41471 | Patrika News
लखनऊ

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 41471 पहुंचा, अब तक 1012 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : यूपी में अभी तक कुल 25,743 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं।

लखनऊJul 16, 2020 / 07:42 am

नितिन श्रीवास्तव

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 41471 पहुंचा, अब तक 1012 की मौत

LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 41471 पहुंचा, अब तक 1012 की मौत

लखनऊ. LIVE coronavirus UP News Update: यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1685 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले नए मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं इससे पहले सोमवार को 1664 और मंगलवार को 1656 नए मरीज मिले थे। लगातार तीसरे दिन सूबे में 1600 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद अब कुल रोगियों का आंकड़ा 41,471 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से 1012 लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक कुल 25,743 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं।
यूपी में अब तक 12,77,241 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। अब एक दिन में 45 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जल्द ही 50 हजार नमूनों की जांच रोजाना की जाएगी। यूपी में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1728 अब लखनऊ में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर 1407 गाजियाबाद, तीसरे नंबर पर नोएडा में 873 एक्टिव केस, चौथे नंबर में कानपुर में 737 एक्टिव केस कानपुर में और पांचवें नंबर पर 530 एक्टिव केस के साथ झांसी है।
कोरोना मीटर यूपी, 16 जुलाई

कुल केस- 41,471
नए मरीज- 1685
ठीक हुए- 25,743
एक्टिव केस- 14,628
अब तक मौत- 1012
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

Home / Lucknow / LIVE Coronavirus UP News Update : संक्रमितों का आंकड़ा 41471 पहुंचा, अब तक 1012 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो