scriptLive : जानिए यूपी में छठवें चरण में कितने फीसदी हुआ मतदान, इन जगहों पर युवाओं में दिखा उत्साह | lok sabha chunav 2019 6th phase voting percentage update | Patrika News
लखनऊ

Live : जानिए यूपी में छठवें चरण में कितने फीसदी हुआ मतदान, इन जगहों पर युवाओं में दिखा उत्साह

– मतदान के दौरान वोटर पर्ची न बांटने पर 14 बूथ लेबल अफसरों (बीएलओ) निलंबित- 100 से अधिक लोग मतदान करने से रहे वंचित

लखनऊMay 12, 2019 / 07:11 pm

Neeraj Patel

lok sabha chunav 2019 6th phase voting percentage update

जानिए यूपी में छठवें चरण में कितने फीसदी हुआ मतदान, इन जगहों पर युवाओं में दिखा उत्साह

लखनऊ. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 53 पर मतदान हो चुके हैं।14 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठवें चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। यूपी की 14 सीटों में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही शामिल हैं। लोक चुनाव के छठवें चरण के मतदान के दौरान भी ईवीएम खराबी की समस्या सामने आई जिससे इस बार भी मतदान प्रभावित रहा। रोजेदार निकले और वोट डाला और फिर बाहर पेड़ के नीचे बैठ गए। यह उत्साह इतवार को सुल्तानपुर, आजमगढ़, श्रावस्ती और अम्बेडकर नगर में देखने को मिला।

जानिए शाम 6 बजे तक किस सीट पर कितने प्रतिशत मतदान

यूपी – 54.12

सुल्तानपुर – 54.56
प्रतापगढ़ – 53.20
फूलपुर – 51.38
इलाहाबाद – 50.58
अम्बेडकर नगर – 58.78
श्रावस्ती – 51.41
डुमरियागंज – 51.80
बस्ती – 58.00
संत कबीर नगर – 53.30
लालगंज – 55.70
आजमगढ़ – 56.20
जौनपुर – 54.80
मछलीशहर – 53.20
भदोही – 54.76

बता दें कि श्रावस्ती संसदीय क्षेत्र में रविवार को हो रहे छठवें चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने 14 बूथ लेबल अफसरों (बीएलओ) पर कड़ी कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान मतदाताओं को वोटर पर्ची नहीं बांटी जा रही थी। जिसकी शिकायत जिला निवार्चन अधिकारी करूणेश कुमार से की गई। उन्होंने भी लोगों की शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई की है।

Home / Lucknow / Live : जानिए यूपी में छठवें चरण में कितने फीसदी हुआ मतदान, इन जगहों पर युवाओं में दिखा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो