scriptLok Sabha Election Results 2019 : 8 बजे शुरु होगी वोटों की काउंटिंग, रिजल्ट आने में हो सकती है देर, EC ने दिया ये बयान | Lok Sabha Election Results 2019 vote counting start from 8 o clock | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election Results 2019 : 8 बजे शुरु होगी वोटों की काउंटिंग, रिजल्ट आने में हो सकती है देर, EC ने दिया ये बयान

– Lok Sabha Election Results 2019 आज आने वाले हैं।
– मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरु होगी।
– उसके बाद लोकसभा चुनाव नतीजे जारी कर दिये जाएंगे।

लखनऊMay 23, 2019 / 06:38 am

आकांक्षा सिंह

lucknow

Lok Sabha Election Results 2019 : 8 बजे शुरु होगी वोटों की काउंटिंग, रिजल्ट आने में हो सकती है देर, EC ने दिया ये बयान

लखनऊ. जिसका सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है। Lok Sabha Election Results 2019 आज आने वाले हैं। मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरु होगी। उसके बाद लोकसभा चुनाव नतीजे जारी कर दिये जाएंगे। लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिए वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान करने की व्यवस्था की गई है। इसके कारण चुनाव परिणाम (lok sabha election results 2019) घोषित होने में थोड़ा विलंब होने की आशंका है। हालांकि चुनाव आयोग (EC) ने लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Results) आने में देर होने की आशंका से इनकार नहीं किया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जाएगा।

कैसे गिने जाएंगे वोट

वोटों को गिनने की प्रक्रिया (Counting of votes) के मुताबिक सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है। इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं। इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने-अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिए थे।

इन दिग्गजों की किस्मत को होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Polls 2019) में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

Home / Lucknow / Lok Sabha Election Results 2019 : 8 बजे शुरु होगी वोटों की काउंटिंग, रिजल्ट आने में हो सकती है देर, EC ने दिया ये बयान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो