scriptआम आदमी को महंगाई का झटका, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब 1765 का मिलेगा यह सिलेंडर, जानें नए रेट | LPG Gas Cylinder Price Hike Know About New Rates | Patrika News
लखनऊ

आम आदमी को महंगाई का झटका, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब 1765 का मिलेगा यह सिलेंडर, जानें नए रेट

LPG Gas Cylinder Price Hike Know About New Rates- आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों (Gas Cylinder Price Hike) में भारी उछाल किया है। अब से सिलेंडर दोगुने महंगे दाम पर मिलेंगे।

लखनऊAug 18, 2021 / 11:30 am

Karishma Lalwani

LPG Gas Cylinder Price Hike Know About New Rates

LPG Gas Cylinder Price Hike Know About New Rates

लखनऊ. LPG Gas Cylinder Price Hike Know About New Rates. आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगने वाला है। पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों (Gas Cylinder Price Hike) में भारी उछाल किया है। अब से सिलेंडर दोगुने महंगे दाम पर मिलेंगे। नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर के लिए आपको 897.5 रुपये देने होंगे। इसी तरह गोरखपुर में नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 922 रुपये में मिल रहा है। व्यावसायिक गैस सिलेंडर भी 68 रुपये महंगा हो गया है। 19 किलोग्राम का व्यावसायिक गैस सिलेंडर 1765 रुपये में मिलेगा।
पांच महीने में 80 रुपये बढ़ी कीमत

इस साल फरवरी से अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपये का इजाफा हो चुका है। फरवरी में रसोई गैस की कीमतों में दो बार बढ़त देखी गई है। पहले कीमत 831.50 रुपये थी। 25 फरवरी को सिलेंडर की कीमत बढ़कर 856.50 रुपये हो गई। व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में पांच महीने में 115 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं एक जुलाई को सिलेंडर की कीमत 897 रुपये थी। एक अगस्त को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब प्रति रुपये प्रति सिलेंडर में इजाफा किया गया है।
यह रहे नए रेट

– 14.2 किलोग्राम नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 922 रुपये।

– पांच किलोग्राम नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत 338.50 रुपये है।

– 19 किलोग्राम व्यावसायिक सिलेंडर 1765 रुपये है।
– 35 किलोग्राम व्यावसायिक सिलेंडर 3252.50 रुपये है।

– 45.5 किलोग्राम व्यावसायिक सिलेंडर 4409.50 रुपये है।

ये भी पढ़ें: टू चाइल्ड पॉलिसी अपनाने वालों को सरकारी योजनाओं का फायदा, सब्सिडी का भी मिलेगा लाभ

Home / Lucknow / आम आदमी को महंगाई का झटका, 25 रुपये महंगा हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, अब 1765 का मिलेगा यह सिलेंडर, जानें नए रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो