scriptसस्ता गोल्ड ख़रीदें और कमाएं ढेर सारा मुनाफा, नौ नवम्बर को खुल रही सरकार की योजना | Lucknow Cheap gold Buy Earn A lot of Profit 9 November Open SGB Scheme | Patrika News
लखनऊ

सस्ता गोल्ड ख़रीदें और कमाएं ढेर सारा मुनाफा, नौ नवम्बर को खुल रही सरकार की योजना

यूपी में धनतेरस और फिर दिवाली में बहुत से लोग अपने पैसा का इनवेस्ट करते हैं। जिससे उन्होंने आने वाले समय में मुनाफा हो। तो तैयार हो जाएं सरकार ला रही है सस्ता सोना खरीदने की योजना।

लखनऊNov 03, 2020 / 10:58 am

Mahendra Pratap

सस्ता गोल्ड ख़रीदें और कमाएं ढेर सारा मुनाफा, नौ नवम्बर को खुल रही सरकार की योजना

सस्ता गोल्ड ख़रीदें और कमाएं ढेर सारा मुनाफा, नौ नवम्बर को खुल रही सरकार की योजना

लखनऊ. यूपी में धनतेरस और फिर दिवाली में बहुत से लोग अपने पैसा का इनवेस्ट करते हैं। जिससे उन्होंने आने वाले समय में मुनाफा हो। तो तैयार हो जाएं सरकार ला रही है सस्ता सोना खरीदने की योजना। सस्ते सोने में इनवेस्ट कीजिए और ढेर सारा मुनाफा कमाईए। सरकार की इस योजना का नाम है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम। इस स्कीम में सस्ता सोना तो मिलता ही वहीं सोने के अतिरिक्त पैसों के निवेश पर वार्षिक 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है।
कुछ जरूरी बातें: स्वर्ण बॉन्ड एक ग्राम सोना के गुणक में आठ वर्ष समयावधि के लिए ले सकते हैं। पांच साल के बाद इसमें से बाहर निकलने का विकल्प भी है। गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम सोना का निवेश किया जा सकता है और आम आदमी के लिए अधिकतम निवेश की सीमा चार किलोग्राम है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए चार किलोग्राम और ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम है। फिजिकल सोने को रखने के लिए एसजीबी एक बेहतर विकल्प है।
9 नवंबर 2020 से शुरू :- भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की बिक्री की तारीखों की घोषणा कर दी है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 9 नवंबर 2020 से शुरू होकर 13 नवंबर तक खुली रहेगी। सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना (एसजीबी) की 2020-21 श्रृंखला की आठवीं कड़ी है। इस स्कीम में आवेदन करने पर उनको गोल्ड 18 नवंबर 2020 को आवंटित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिसम्बर, जनवरी, फरवरी, मार्च माह में भी इन तारीखों को योजना खुलेगी।
दिसंबर 2020 :- 28 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021। 5 जनवरी 2021 को गोल्ड बांड ऐलाट होगा।
जनवरी 2021 :- 11 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021। 19 जनवरी 2021 को गोल्ड बांड ऐलाट होगा।
फरवरी 2021 :- 1 फरवरी से 5 फरवरी 2021। 9 फरवरी 2021 को गोल्ड बांड ऐलाट होगा।
मार्च 2021 :- 1 मार्च से 5 मार्च 2021। 9 मार्च 2021 को गोल्ड बांड ऐलाट होगा।
आरबीआई के अनुसार इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। यह 2020-21 श्रृंखला के तहत मार्च 2021 में अंतिम मौका मिलेगा।

Home / Lucknow / सस्ता गोल्ड ख़रीदें और कमाएं ढेर सारा मुनाफा, नौ नवम्बर को खुल रही सरकार की योजना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो