scriptछठ पूजा के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन जारी, इनको जानना जरूरी | Lucknow CM Yogi UP government Chhath Puja Guideline Released know MUST | Patrika News
लखनऊ

छठ पूजा के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन जारी, इनको जानना जरूरी

साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसका पालन सूबे के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को करने का निर्देश जारी किया गया है।

लखनऊNov 18, 2020 / 10:45 am

Mahendra Pratap

छठ पूजा के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन जारी, इनको जानना जरूरी

छठ पूजा के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन जारी, इनको जानना जरूरी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में छठ पूजा का आज से शुभांरम्भ हो गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की बधाई के साथ कोरोना संक्रमण में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसका पालन सूबे के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को करने का निर्देश जारी किया गया है।
सीएम योगी ने कहाकि, छठ पर्व लोक आस्था के साथ ही, प्रकृति के प्रति हमारी भावनाओं को उजागर करता है। पूरी सात्विकता और आत्मिक शुद्धि के साथ मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व भी है। छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा बैठक में सीएम योगी कहा कि वर्तमान कोरोना काल में पर्वों और त्योहारों में सावधानी बरतना आवश्यक है। छठ पर्व सामूहिक रूप से संपन्न किया जाता है। इसे देखते हुए जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए जाएं। पूजा के बाद पूजा स्थल की स्वच्छता बनाए रखने की ओर भी पूरा ध्यान दिया जाए।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने छठ पूजा पर घाटों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। छठ पूजा गाइडलाइन जानिए :-
1. महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे यथासंभव घर में पर्व मनाएं या घर के पास ही मनाएं।

2. नदी, तालाब के किनारे पारंपरिक स्थान पर पहले की तरह नगर निगम, जिला प्रशासन अर्घ्य देने की व्यवस्था करे।
3. साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए।

4. नदी, तालाबों के किनारे प्रकाश व्यवस्था और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाए।

5. घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजरूम की व्यवस्था हो।
6. चिकित्सकों के साथ एंबुलेंस पूजा स्थल पर तैनात हो।

7. घाटों में पानी के बहाव की व्यवस्था की जाए ताकि लोग गहरे पानी में न जाएं, बैरिकेडिंग लगाएं।

8. सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था करें।
9. महिला पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मुस्तैद रहें।

10. इंटरनेट मीडिया पर आत्तजिनक संदेशों के जरिए माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखें।

Home / Lucknow / छठ पूजा के लिए यूपी सरकार की गाइडलाइन जारी, इनको जानना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो