scriptलखनऊ में कोरोना से जंग, इस जगह बनने जा रहा है हजार बेड का वैकल्पिक कोविड अस्पताल | Lucknow Corona positive new Preparation Awadh Shilp Gram Hospital | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में कोरोना से जंग, इस जगह बनने जा रहा है हजार बेड का वैकल्पिक कोविड अस्पताल

-आम जनता के साथ अब मंत्री और संतरी सब कोरोना के चपेट में आ रहे हैं-लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में बनेगा हजार बेड का वैकल्पिक कोविड अस्पताल-डॉक्टर व नर्सों की 25 टीमें होंगी तैनात

लखनऊJul 05, 2020 / 05:18 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ में कोरोना से जंग, इस जगह बनने जा रहा है हजार बेड का वैकल्पिक कोविड अस्पताल

लखनऊ में कोरोना से जंग, इस जगह बनने जा रहा है हजार बेड का वैकल्पिक कोविड अस्पताल

लखनऊ. कोरोना वायरस राजधानी लखनऊ में लगातार अपना कहर बरपा रहा है। आम जनता के साथ अब मंत्री और संतरी सब कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। एक जून को 70 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का रिकार्ड शनिवार को ब्रेक हो गया। चार जून को सर्वाधिक 78 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। अस्पतालों में बेड फुल हो रहे हैं। नए मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग अब एक नया कदम उठाने जा रहा है। अवध शिल्प ग्राम में एक हजार बेड वाला वैकल्पिक अस्पताल बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसमें आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। इसके लिए तीन डॉक्टर व छह नर्सों की 25 टीमों की तैनाती होगी। शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है।
राजधानी लखनऊ में कुल कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1297 हो गई है। इनमें 1089 लखनऊवासी हैं। वर्तमान में केजीएमयू, लोहिया संस्थान, पीजीआइ सहित एलबीआरएन, ईएसआइ, लोकबंधु, रामसागर मिश्र हॉस्पिटल में लगभग सभी बेड फुल हो चुके हैं।
अवध शिल्पग्राम में हजार बेड :- एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि शहीद पथ स्थित अवध शिल्पग्राम में कोरोना संक्रमितों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। जिसमें करीब हजार बेड होंगे, जिनमें क्वारंटाइन बेड सहित आइसोलेशन बेड होंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को भर्ती किया जा सके। करीब सौ-सौ बेड के दस केबिन अलग बनाए जाएंगे, जिनको जरूरत के हिसाब से उपयोग किया जा सकेगा।
पीपीपी मॉडल पर लैब, तीन घंटे में रिपोर्ट :- केजीएमयू में रोजाना करीब चार सौ मरीज इमरजेंसी में आ रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर, लारी, क्वीनमेरी में आने वाले मरीजों को 18 से 24 घंटे तक जांच के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वृद्धावस्था मानिसक रोग विभाग में पीपीपी मॉडल पर लैब बनाई गई है। इसमें दो से तीन घंटे में मरीजों को रिपोर्ट मिलने लगी है। इसकी जांच शुल्क 1500 रुपए है। अगर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीजों के पैसे वापस हो जाएंगे। उनका इलाज भी फ्री होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो