scriptडा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी | Lucknow Dr. Kafeel rasuka Congress Nasimuddin siddiqui angry Yogi | Patrika News
लखनऊ

डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मांग की है कि डा. कफील पर लगाये गये रासुका को हटाते हुए उन्हें अविलम्ब रिहा किया जाए।

लखनऊAug 11, 2020 / 05:04 pm

Mahendra Pratap

डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी,डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी,डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार ने डॉ कफील को जमानत पर रिहा न करके सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश की अवमानना की है, जिसमें उसने कोरोना महामारी को देखते हुए सात साल से कम की सजा वाले मुकदमों में जमानत देने का आदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में 13 बार सुनवाई की तारीख का टलना साबित करता है कि मुख्यमंत्री एक योग्य डॉक्टर को अपनी व्यक्तिगत कुंठा के कारण कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी जेल में रख कर आम मरीजों के साथ अन्याय करने पर अड़े हैं। जबकि आज प्रदेश डॉक्टरों की भयानक कमी से जूझ रहा है। उन्होंने मांग की है कि डा. कफील पर लगाये गये रासुका को हटाते हुए उन्हें अविलम्ब रिहा किया जाए।
अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 22 जुलाई से 12 अगस्त तक डॉक्टर कफील की रिहाई की मांग को लेकर महाभियान छेड रखा है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार ने डॉ कफील से व्यक्तिगत रंजिश के तहत उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाया है क्योंकि उन्होंने गोरखपुर सरकारी अस्पताल में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। इसी तरह उनपर अलीगढ़ में भी कथित भड़काऊ बयान देने का फर्जी मुकदमा लादा गया और एनएसए लगा दिया गया।
नसीमुद्दीन सिद्दीकीने कहा कि योगीजी ने मुख्यमंत्री बनते ही कहा था कि अपराधी जेल में होंगे। लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे संगीन मुकदमों को हटा कर खुद को जेल जाने से बचा लिया और कफील जैसे निर्दोष को जेल में डाल दिया, जिससे उनकी कथनी और करनी का फर्क उजागर हो जाता है।

Home / Lucknow / डा. कफील पर से रासुका हटा कर अविलम्ब रिहा करे योगी सरकार : नसीमुद्दीन सिद्दीकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो