लखनऊ

फास्टैग से 15 फरवरी तक मिली छूट

16 फरवरी को फास्टैग न होने पर देना होगा दोगुना जुर्माना

लखनऊDec 31, 2020 / 05:17 pm

Mahendra Pratap

फास्टैग से 15 फरवरी तक मिली छूट

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। नव वर्ष 2021 से फास्टैग व्यवस्था लागू नहीं होगी। 15 फरवरी तक डेडलाइन बढ़ गई है। वैसे तो एक जनवरी 2021 से सभी वाहन चालकों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था पर इस व्यवस्था में आ रही दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने अब डेडलाइन बढ़ा दिया है।
आखिरकार पारंपरिक शैली ‘कंटीन्यूअस राफ्टस्टोन’ से ही बनेगी राम मंदिर की नींव

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआइ ने कहाकि, अब 15 फरवरी 2021 तक टोल प्‍लाजा पर कैश की लाइन चलेगी। परियोजना प्रबंधक एनएन गिरी ने बताया कि नियमों में कोई बदलाव नहीं है। केंद्र से गाइडलाइन जारी की गई है उसके मुताबिक पूरी तैयारी कर ली गई है। 15 फरवरी के बाद अब फास्टैग लगे वाहन ही बिना किसी जुर्माने आसानी से निकल सकेंगे। वहीं प्राधिकरण ने अपनी स्कैनिंग मशीन व हैंड रीडर को दुरुस्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि फास्टैग के बिना वाहनों को दोगुना जुर्माने का प्राविधान किया गया है। ऐसे वाहनों का नंबर व डिटेल भी प्राधिकरण एकत्रित करेगा।
रीजनल ऑफिसर, एनएचएआई, उत्तर प्रदेश अब्दुल बासित ने कहाकि, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय ने 100% फास्टैग लगाने की तिथि 1 जनवरी 2021 से बढ़ाकर अब 15 फरवरी 2021 कर दी है। इस बारे में केंद्र सरकार द्वारा 30 दिसंबर 2020 को एक पत्र जारी क‍िया है।

Home / Lucknow / फास्टैग से 15 फरवरी तक मिली छूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.