scriptPhoto: लखनऊ में 75 वें गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, विधानसभा से निकली परेड | Patrika News
लखनऊ

Photo: लखनऊ में 75 वें गणतंत्र दिवस की तैयारी तेज, विधानसभा से निकली परेड

9 Photos
3 months ago
1/9

सेना का शौर्य स्कूल के बच्चों संग निकली परेड।

2/9

26 जनवरी 2024 को देश अपना 75 वाँ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है।

3/9

26 जनवरी को निकलने वाली परेड का आज किया गया पूर्व अभ्यास।

4/9

राष्ट्रीय चेतना के विकास के लिए नटाक, विचार, गोष्ठी न निबंध लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

5/9

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साढ़े आठ बजे सरकारी व दस बजे शिक्षण संस्थानों में होगा झंडारोहण

6/9

इस वर्ष 26 जनवरी को देश का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। खास बात यह है कि आजादी के अमृत काल में यह दूसरा गणतंत्र दिवस होगा और इसी बात को ध्यान में रखकर पारंपरिक सादगी युक्त आकर्षक तरीके से प्रदेश भर में विभिन्न आयोजन होंगे।

7/9

ऐसे में, मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी भवनों में साढ़े आठ बजे व शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

8/9

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म निर्पेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना पर बल दिया जाएगा।

9/9

झंडारोहण के बाद पुलिस परेड समेत तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं, दंगल व साइकिल रेस आदि शामिल होंगे। एनसीसी स्काउट्स व गाइड्स का रूट मार्च भी कराया जाएगा।

loksabha entry point
newsletter

Ritesh Singh

रितेश सिंह पत्रिका डिजिटल टीम की ग्राउंड टीम की सदस्य हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ से नियमित राजनीति, क्राइम, वुमेन से जुड़े विषयों की रिपोर्टिंग कर रही हैं।
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.