लखनऊ

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घर बैठे लगवाएं, इन चार शहरों में सुविधा शुरू

– एचएसआरपी की इस सुविधा को लेने के लिए देना होगा चार्ज।

लखनऊFeb 08, 2021 / 12:52 pm

Mahendra Pratap

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घर बैठे लगवाएं, इन चार शहरों में सुविधा शुरू

लखनऊ. यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 28 फरवरी 2021 तक लगाना अनिवार्य है। इसलिए वाहन चालक अपने-अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा रहे हैं। इसी के साथ यूपी के चार शहरों में घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा शुरू की गई है। इस सुविधा के लिए अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
अलर्ट : होली में घर से वापसी के लिए अभी से करा लें रिजर्वेशन, इन ट्रेनों में सीटें हैं खाली

प्लेट के लिए देना होगा चार्ज :- आरटीओ (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने बताया कि, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद शहरों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घर बैठे लगवाने की सुविधा शुरू की गई है। जहां गाड़ी मालिक ऑनलाइन siam.com पर आवेदन के दौरान इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। दो पहिया वाहन के लिए 125 रुपए व चार पहिया के लिए 250 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
प्रयोग के तौर सुविधा शुरू :- रामफेर द्विवेदी ने बताया कि, अभी प्रयोग के तौर पर इन चार शहरों में एचएसआरपी की होम डिलेवरी सुविधा शुरू की गई है। ऑनलाइन आवेदन में होम डिलेवरी का अप्शन चार शहरों में शुरू हो गया है। इस सुविधा लाभ गाड़ी मालिक उठाकर घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा सकते है।
हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाना जरूरी :- एक अप्रैल 2019 के पहले खरीदे गए वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर लगवाना जरूरी है। परिवहन विभाग ने गाड़ी के नंबरों के आधार पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की तारीख तय कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.