scriptरेलवे ने शुरू की शताब्दी समेत 50 स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को होगा फायदा | Lucknow Indian Railways 50 shatabdi Express special train start | Patrika News
लखनऊ

रेलवे ने शुरू की शताब्दी समेत 50 स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों को होगा फायदा

Indian Railways gift – 25 जून से चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन

लखनऊJun 21, 2021 / 04:09 pm

Mahendra Pratap

railways.jpg
लखनऊ. Indian Railway रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब लॉकडाउन हटाया जा रहा है। और यात्री भी सफर करने को तैयार बैठे हैं। रेलवे ने 21 जून से 50 स्पेशल ट्रेनों को चलाया है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी के ट्रेन यात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा। इसके साथ ही रेलवे विभाग एक बड़ा कदम और उठाने जा रहा है, 25 जून से समर स्पेशल ट्रेन (summer Express special train start) भी चलाई जाएगी। 25 जून को गोरखपुर से महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनल तक ट्रेन चलाई जाएगी। इससे पूर्वी यूपी की तरफ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वैसे जोनल रेलवेज को 660 अतिरिक्त मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। इन शताब्दी ट्रेनों के संचालन से पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और बिहार जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे शुरू करेगा 25 जून से 15 पैसेंजर ट्रेनें, लिस्ट जारी

indian_railways.jpg
आज से शुरू होने वाली ट्रेनें :-

बिलासपुर जंक्शन- नई दिल्ली एक्सप्रेस

लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस
फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस
दिल्ली जंक्शन-कोटद्वारा शताब्दी एक्सप्रेस
नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस

जम्मू तवी- योगनगरी रिषिकेश एक्सप्रेस

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्स्परेस

चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो
माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति

कालका-शिमला एक्सप्रेस।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो