script

पूर्वोत्तर रेलवे शुरू करेगा 25 जून से 15 पैसेंजर ट्रेनें, लिस्ट जारी

locationलखनऊPublished: Jun 19, 2021 11:46:01 am

Submitted by:

Mahendra Pratap

– पहले पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की करेगा शुरुआत

northeast_railway.jpg
लखनऊ. Northeast Railway will start 15 passenger trains कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अभी तक निरस्त ट्रेनें एक बार फिर से चलाई जा रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने 15 पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है। इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की शुरुआत करेगा।
कोरोना वैक्सीन की अफवाह फैलाना पड़ेगा महंगा, शासन ने अपनाया सख्त रुख

25 जून से 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की सुविधा :- मैलानी से लखनऊ रेल प्रखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के साथ ही 25 जून से 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही मैलानी बहराइच रेल प्रखंड पर भी एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन चालू किया जाएगा।
संचालन के बारे में जानकारी :- मैलानी लखनऊ के बीच 25 जून को लखनऊ से चलकर मैलानी को जाने के लिए 05088 नंबर की पैसेंजर गाड़ी संचालित की जाएगी। यही ट्रेन मैलानी से लखनऊ के लिए 05087 बनकर लखनऊ के लिए जाएगी। इसी तरह से लखनऊ से चलकर मैलानी जाने के लिए 05086 और मैलानी से लखनऊ जाने के लिए 05085 ट्रेन को संचालित किया जाएगा। मैलानी बहराइच रेल प्रखंड पर मैलानी से चलकर बहराइच को जाने के लिए 053526 और बहराइच से मैलानी के लिए 05355 संचालित की जाएगी।
पूर्वांचल को मिलेगी राहत :-

05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल 26 जून
05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल 27 जून
05093 गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल 27 जून
05094 सीतापुर-गोरखपुर स्पेशल 27 जून
05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 जून
05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल 28 जून
05088 लखनऊ जं.-मैलानी स्पेशल 25 जून
05087 मैलानी-लखनऊ जं. स्पेशल 25 जून
05086 लखनऊ जं.-मैलानी स्पेशल 25 जून
05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष 25 जून
05356 मैलानी-बहराइच स्पेशल 25 जून
05355 बहराइच-मैलानी स्पेशल 26 जून
05357 बहराइच-नेपालगंज रोड स्पेशल 26 जून
05358 नेपालगंज रोड-बहराइच स्पेशल 26 जून
सीवान-गोरखपुर स्पेशल 27 से शुरू होगी :- 27 जून से 05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल शुरू होने से यूपी, बिहार के कई जिलों के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस पैसेंजर ट्रेंन के रद्द होने से देवरिया, सलेमपुर, भाटपाररानी, मैरवा, जिरादेई के यात्रियों को बस से सफर करना पड़ा था जोकि जेब पर काफी भारी पड़ रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो