scriptकानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक | Lucknow Kanpur Encounter CM Yogi Criticism Priyanka Mayawati Akhilesh | Patrika News
लखनऊ

कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक

-राहुल गांधी ने भी कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल-सपा ने शहीदों के परिजनों को एक करोड़ देने की मांग की

लखनऊJul 03, 2020 / 01:10 pm

Mahendra Pratap

कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक

कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक

लखनऊ. कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर प्रदेश में आक्रोश का माहौल बन गया है। प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जहां योगी सरकार का घेराव किया है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। बहुजन सताज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने शर्मनाक कहा। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव योगी सरकार से तुरंत मुआवज़ा व परिजनों को हरसंभव संरक्षण देने की मांग की।
कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी, जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह बताया कि इस फायरिंग में चार और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है।
कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक
सख़्त कार्यवाही करे सरकार :- प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहाकि, बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें यूपी पुलिस के सीओ, एसओ सहित 8 जवान शहीद हो गए। यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं। आमजन व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था का जिम्मा खुद सीएम के पास है। इतनी भयावह घटना के बाद उन्हें सख़्त कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक
अपराधियों को किसी भी कीमत पर न छोड़े सरकार : मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विट में कहाकि कानपुर में शातिर अपराधियों द्वारा एक भिड़न्त में डिप्टी एसपी सहित 8 पुलिसकर्मियों की मौत व 7 अन्य के आज तड़के घायल होने की घटना अति-दुःखद, शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण। स्पष्ट है कि यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है। इस सनसनीखेज घटना के लिए अपराधियों को सरकार को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहिए, चाहे इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत क्यों न पड़े। सरकार मृतक पुलिस के परिवार को समुचित अनुग्रह राशि के साथ ही परिवार के किसी सदस्य को नौकरी भी दे, बीएसपी की यह मांग है।
कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक
सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे : अखिेलश यादव

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आईना दिखाते हुए अपने ट्विट के जरिए कहाकि, उप्र की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से आनन-फ़ानन में मुख्य अपराधी को न पकड़कर छोटी-मोटी मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा तथा पुलिस का आक्रोश भी बढ़ेगा। सरकार तुरंत मुआवज़ा घोषित करे व परिजनों को हर संभव संरक्षण दे, निंदनीय! अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि, कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि! उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों ‘की मिलीभगत का ख़ामियाज़ा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।
कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक
यूपी में गुंडाराज का एक और प्रमाण : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विट के जरिए कहाकि यू.पी. में गुंडाराज का एक और प्रमाण। जब पुलिस सुरक्षित नहीं, तो जनता कैसे होगी? मेरी शोक संवेदनाएँ मारे गए वीर शहीदों के परिवारजनों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Home / Lucknow / कानपुर एनकाउंटर पर विपक्ष ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल, प्रियंका गांधी ने किया सरकार का घेराव, मायावती बोलीं शर्मनाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो