scriptकानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, नाराज सीएम योगी ने दिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश, एसटीएफ ने मोर्चा संभाला | Lucknow Kanpur encounter Policeman martyr CM Yogi sad DGP Summon actio | Patrika News
लखनऊ

कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, नाराज सीएम योगी ने दिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश, एसटीएफ ने मोर्चा संभाला

सीएम योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

लखनऊJul 03, 2020 / 11:17 am

Mahendra Pratap

कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, नाराज सीएम योगी ने दिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश, एसटीएफ ने मोर्चा संभाला

कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, नाराज सीएम योगी ने दिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश, एसटीएफ ने मोर्चा संभाला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए आठ पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक और अपनी संवेदना व्यक्त की है। इस घटना से नाराज सीएम योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम कानपुर में गुरुवार देर रात कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी, जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह बताया कि इस फायरिंग में चार और पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यूपी के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं। इस मामले में करीब 500 लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए हैं। एसटीएफ ने मोर्चा संभाला है है। डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए हैं।

Home / Lucknow / कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, नाराज सीएम योगी ने दिए डीजीपी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश, एसटीएफ ने मोर्चा संभाला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो