scriptमायावती की एक बार फिर भाजपा से गुजारिश, किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे केंद्र | Lucknow Mayawati BJP Request Farmer demand Complete center Government | Patrika News
लखनऊ

मायावती की एक बार फिर भाजपा से गुजारिश, किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे केंद्र

कंटीले तारों व कीलों की बैरिकेडिंग उचित नहीं : मायावती

लखनऊFeb 03, 2021 / 11:37 am

Mahendra Pratap

मायावती की एक बार फिर भाजपा से गुजारिश, किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे केंद्र

मायावती की एक बार फिर भाजपा से गुजारिश, किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे केंद्र

लखनऊ. नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा सरकार से यह गुजारिश की है कि, केन्द्र किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने अपने टि्वट पर बुधवार को लिखा कि, तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आन्दोलित किसानों के प्रति सरकारी रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज व जनहित के खास मुद्दे पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केन्द्र किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे।
बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की चेतावनी, सब रडार पर हैं, कोई बचेगा नहीं

कंटीले तारों व कीलों की बैरिकेडिंग उचित नहीं :- भाजपा सरकार को समझाते हुए मायावती ने कहाकि, साथ ही, लाखों आन्दोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तारों व कीलों आदि वाली जबर्दस्त बैरिकेडिंग की गई है वह उचित नहीं है। इनकी बजाए यदि आतंकियों आदि को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई देश की सीमाओं पर हो तो यह बेहतर होगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y64n7

Home / Lucknow / मायावती की एक बार फिर भाजपा से गुजारिश, किसानों की मांग पूरी करके स्थिति सामान्य करे केंद्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो