लखनऊ

आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का केंद्र का दावा अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुखद : मायावती

– कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई केंद्र सरकार के इस बयान पर मायावती की तीखी प्रतिक्रिया

लखनऊJul 22, 2021 / 02:17 pm

Mahendra Pratap

Mayawati

लखनऊ. कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई केंद्र सरकार के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कहाकि, यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है।
अखिलेश यादव को देंगे आशीर्वाद पर शिवपाल यादव का गोलमोल जवाब

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, भारत में आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई। तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद।
मायावती ने सरकार को आईन दिखाते हुए कहाकि, ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम।

Home / Lucknow / आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का केंद्र का दावा अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुखद : मायावती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.