महापौर ने सर्वप्रथम चरक चौराहे स्थित पाटा नाले का निरीक्षण किया। महापौर ने वहां पर नाले एकत्रित कुड़े को देखकर नाराज़गी व्यक्त की।
महापौर ने नगर अभियन्ता से पूछा कि नाले की पूरी तरह से सफाई कब हुई थी? इसपर नगर अभियंता उचित जवाब न दे सके।
पाटानाला के पास नाले की गंदगी व सरकटे नाले स्थित मदरसा के पास लगे कूड़े के ढेर से भी मेयर को अवगत कराया।
Ritesh Singh
रितेश सिंह पत्रिका डिजिटल टीम की ग्राउंड टीम की सदस्य हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ से नियमित राजनीति, क्राइम, वुमेन से जुड़े विषयों की रिपोर्टिंग कर रही हैं।