लखनऊ

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ दूसरे नंबर पर, पहले स्थान पर मेरठ

सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ दूसरा स्थान मिला है।

लखनऊJul 13, 2018 / 10:36 am

आकांक्षा सिंह

सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ दूसरे नंबर पर, पहले स्थान पर मेरठ

लखनऊ. सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ दूसरा स्थान मिला है। यह जानकारी तब हुई जब पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के निर्देश के बाद अभियान चलाया गया जिसमें पाया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ का दूसरा स्थान है। पहले स्थान पर मेरठ है। इसके मद्देनजर प्रदेश भर में 25,717 लोगों पर कार्रवाई की है, जिसमें से 13,452 सिर्फ मेरठ जोन के हैं। इस कार्रवाई में कुल 50,181 लीटर शराब बरामद की गई है। डीजीपी ने बाजार, विद्यालय, अस्पताल, प्रेक्षागृह, रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट, सरकारी दफ्तरों और बस स्टेशनों के आसपास शराब पीने वालों और अवैध तरीके से बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें – शराबबंदी का दावा करने वाली सरकार, सभी जिलों को शराब बेचने का दे रही लक्ष्य

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया था। जून महीने में चलाए गए अभियान में खुलेआम शराब पीने वालों में मेरठ के बाद लखनऊ दूसरे स्थान पर है। यहां 3165 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।इसी तरह कानपुर जोन में 2884, आगरा में 2646, गोरखपुर में 1639, वाराणसी जोन में 937, बरेली में 510 और इलाहाबाद में 484 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें – शराब पर संग्राम: दुकान स्थापना को लेकर फिर उपजे विवाद, इन जगहों पर हुआ विरोध

इस मामले में लखनऊ एक नम्बर पर

वहीं अगर बात की जए अंग्रेजी शराब पीने के मामले में तो लखनऊ सबसे आगे है। अंग्रेजी शराब की बिक्री में कानपुर दूसरे नंबर पर है। देशी हो या फिर अंग्रेजी, यहां तक की बियर की बिक्री में भी मेरठ जोन सबसे आगे है। आबकारी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा बीयर पीने वाले भी लखनऊ में हैं।

यह भी पढ़ें – यूपी में शराबबंदी को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में ठनी, कांग्रेस का आया बड़ा बयान

Home / Lucknow / सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के मामले में लखनऊ दूसरे नंबर पर, पहले स्थान पर मेरठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.