scriptदेश के 12 राज्यों में यूपी की जनता को ये 22 अफसरों करेंगे मदद, जान लें आपका नोडल अफसर कौन है | Lucknow Other States UP Public Coronavirus Nodal officer Know Name | Patrika News
लखनऊ

देश के 12 राज्यों में यूपी की जनता को ये 22 अफसरों करेंगे मदद, जान लें आपका नोडल अफसर कौन है

उत्तर प्रदेश की बहुत सारी जनता अन्य प्रदेशों में रोजगार और नौकरी के चलते रहती है। कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए देश और यूपी सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है। पर दहशत की वजह से बहुत सारे मजदूर और रोजाना कमाने खाने वाले यूपी में अपने गांव आने को तैयार हो गए हैं।

लखनऊMar 28, 2020 / 03:27 pm

Mahendra Pratap

देश के 12 राज्यों में यूपी की जनता को ये 22 अफसरों करेंगे मदद, जान लें आपका नोडल अफसर कौन है

देश के 12 राज्यों में यूपी की जनता को ये 22 अफसरों करेंगे मदद, जान लें आपका नोडल अफसर कौन है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की बहुत सारी जनता अन्य प्रदेशों में रोजगार और नौकरी के चलते रहती है। कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए देश और यूपी सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है। पर दहशत की वजह से बहुत सारे मजदूर और रोजाना कमाने खाने वाले यूपी में अपने गांव आने को तैयार हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे रोकने के लिए और उनको मदद करने के लिए अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वार्ता की। साथ ही 12 अन्य राज्यों में रह रहे प्रदेश के लोगों को सभी तरह की सुविधाएं दिलाने के लिए एक-एक नोडल प्रशासनिक अफसर तैनात किया गया।
इन 12 राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, कर्नाटक, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, गुजरात, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली में जो नोडल प्रशासनिक अफसर तैनात किए गए हैं, वे संबंधित राज्य के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वहां रह रहे यूपी के नागरिकों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का काम करेंगे। प्रत्येक नोडल अफसर के साथ एक आइपीएस अधिकारी को भी तैनात किया गया है, जो इन राज्यों में उप्र के नागरिकों की समस्याओं का लगातार समाधान करेंगे। जानि उनके नाम जो करेंगे आप की मदद।
नोडल प्रशासनिक अफसर

1. महाराष्ट्र – नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण

2. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना – टी.वेंकटेश, प्रमुख सचिव सिंचाई

3. कर्नाटक – विजय किरन आनंद, महानिदेशक स्कूल शिक्षा
4. पंजाब – अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव ऊर्जा

5. पश्चिम बंगाल – कुमार कमलेश, अपर मुख्य सचिव नियोजन

6. राजस्थान – बाबूलाल मीणा, प्रमुख सचिव उद्यान

7. हरियाणा – आलोक कुमार, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास
8. बिहार – मनोज सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण

9. गुजरात – दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास एवं नगर विकास

10. उत्तराखंड – अनिल कुमार, प्रमुख सचिव होमगार्ड्स

11. मध्य प्रदेश – समीर वर्मा, सचिव लोक निर्माण
12. दिल्ली – स्थानिक आयुक्त पीके सारंगी

नोडल पुलिस अफसर :-

1. महाराष्ट्र- एसबी शिरोड़कर, एडीजी अभिसूचना

2. कर्नाटक – संजय सिंघल, एडीजी रेलवे

3. पंजाब – विजय प्रकाश, आइजी फायर सर्विसेज
4. पश्चिम बंगाल – नवनीत सिकेरा, आइजी मुख्यालय लखनऊ

5. राजस्थान – ज्योति नारायण, आइजी कानून व्यवस्था

6. हरियाणा -रामकुमार, एडीजी पीएसी

7. बिहार – अशोक कुमार सिंह, एडीजी यातायात

8. गुजरात – डीके ठाकुर, एडीजी एटीएस
9. उत्तराखंड – प्रवीण कुमार, आइजी मेरठ परिक्षेत्र

10. मध्य प्रदेश – दीपक रतन, आइजी यातायात।

Home / Lucknow / देश के 12 राज्यों में यूपी की जनता को ये 22 अफसरों करेंगे मदद, जान लें आपका नोडल अफसर कौन है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो