लखनऊ

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर में यूपी को आज देंगे नौ मेडिकल कॉलेज का तोहफा, वाराणसी में करेंगे 28 परियोजनाओं का लोकार्पण

– प्रधानमंत्री मोदी 65 हजार करोड़ रुपए की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी करेंगे शुभारंभ- इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे उपस्थित – मिर्जा मुराद के मेहंदीगंज में करेंगे एक जनसभा को सम्बोधित – प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र के यह 28वां दौरा

लखनऊOct 25, 2021 / 08:44 am

Sanjay Kumar Srivastava

पीएम मोदी सिद्धार्थनगर में यूपी को आज देंगे नौ मेडिकल कॉलेज का तोहफा, वाराणसी में करेंगे 28 परियोजनाओं का लोकार्पण

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सिद्धार्थनगर में यूपी को नौ मेडिकल कालेजों का तोहफा देंगे। साथ ही आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी 5200 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सुबह सवा दस बजे सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना :- प्रधानमंत्री मोदी 65 हजार करोड़ रुपए की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ भी करेंगे। यह देशभर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाली एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है।
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना करेंगे लांच :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से लौटकर दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी बनारस में 65 हजार करोड़ रुपए की आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लांच करने के साथ ही वाराणसी की 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। साथ ही मिर्जा मुराद के मेहंदीगंज में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र के यह 28वां दौरा है।
वाराणसी में 28 परियोजनाओं का लोकार्पण :- प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 28 परियोजनाएं लोकार्पित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्वांचल की रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही पर्यटन के नए केंद्र और बायो गैस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
भाजपा की किसान हित की सभी बातें थोथी और झूठ : अखिलेश यादव

Home / Lucknow / पीएम मोदी सिद्धार्थनगर में यूपी को आज देंगे नौ मेडिकल कॉलेज का तोहफा, वाराणसी में करेंगे 28 परियोजनाओं का लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.