scriptलखनऊ में अपराध नियंत्रण इन 18 टॉप कॉप के कंधों पर, अपराधियों को चुनौती! | Lucknow Police 18 Top Cop for Capital Crime Control | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में अपराध नियंत्रण इन 18 टॉप कॉप के कंधों पर, अपराधियों को चुनौती!

लखनऊ पुलिस ने संगठित अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए तैयार किए 18 टॉप कॉप।

लखनऊSep 16, 2017 / 09:18 pm

Dhirendra Singh

Lucknow Police Crime Control

Lucknow Crime Control

लखनऊ. राजधानी लखनऊ को अपराध से मुक्त करने के लिए एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए नया तरीका अपनाया है। इसके लिए एक नई और विशेष टास्क टीम तैयार की गई है। जो कि पेशेवर अपराधियों, लुटेरों, डकैतों, जेल और लॉकअप से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रुप से फोकस करेगी। यह टीम राजधानी के अन्य अपराधों को काबू करने के साथ-साथ इस बड़ी समस्या पर विशेष नजर रखेगी। इस टीम के प्रभारी के रूप में अनुराग वत्स पुलिस अधीक्षक उत्तरी को चुना गया है। एसएसपी दीपक कुमार ने संगठित अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए विशेष टीम बनाने का फैसला लिया है, प्रभारी अनुराग वत्स समेत इस टीम में लखनऊ जिले के 18 टॉप पुलिसकर्मी और अनुभवी अफसरों को शामिल किया गया है। जिनकी निगाहें 24 घंटे अपराधी और अपराधिक गतिविधियों पर लगी रहेंगी। टीम के सभी सदस्य प्रभारी आईपीएस अनुराग वत्स को रिपोर्ट करेंगे। वहीं एसएसपी दीपक कुमार टीम के काम को रिव्यू करते रहेंगे।
बता दें कि कि हाल में ही लखनऊ पुलिस ने तीन एनकाउंटर किए हैं, जिसमें एक कुख्यात अपराधी सुनील शर्मा मार गिराया गया। वहीं सरोजनी नगर और कुकरैल बंधे के पास से दो अलग-अलग मुठभेड़ में 6 बड़े अपराधियों को लखनऊ पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई। इसके लिए भी पूर्व में एसएसपी दीपक कुमार ने एक विशेष टीम तैयार की थी। इस प्लान को कारगर होते देख टीम का विस्तार किया गया है। साथ ही सबको उनकी जिम्मेदारी बाटने के साथ एक्टिव होने के लिए कह दिया गया है।

इन पर लखनऊ को अपराध मुक्त कराने का जिम्मा

अनुराग वत्स (पुलिस अधीक्षक नार्थ – प्रभारी), प्रकाश चंद्र त्रिपाठी (अपर पुलिस अधीक्षक – पश्चिमी), दुर्गा प्रसाद तिवारी (क्षेत्राधिकारी – चौक), अभय कुमार मिश्रा (क्षेत्राधिकारी – हजरतगंज), आनंद कुमार शाही (प्रभारी निरीक्षक – हजरतगंज), धर्मेंद्र शाही (प्रभारी निरीक्षक – सरोजिनी नगर), गिरजा शंकर त्रिपाठी (प्रभारी निरीक्षक – गाजीपुर), विकास कुमार पांडेय (प्रभारी निरीक्षक – महानगर), अंजनी कुमार पांडेय (प्रभारी निरीक्षक – कृष्णा नगर), अरुण कुमार सिंह (पीआरओ – मीडिया सेल कैंप कार्यालय), बलवंत शाही (प्रभारी सर्विलांस सेल – कैंप कार्यालय), आरक्षी सुधीर सिंह (सर्विलांस सेल – अपराध शाखा), आरक्षी वीर सिंह (सर्विलांस सेल – अपराध शाखा), आरक्षी देवेंद्र प्रताप सिंह (सर्विलांस सेल – अपराध शाखा), आरक्षी रामनिवास शुक्ला (सर्विलांस सेल – अपराध शाखा), आरक्षी सुदीप कटिहार (स्वाट टीम – अपराध शाखा), आरक्षी आशीष मिश्रा (स्वाट टीम – अपराध शाखा), आरक्षी सरताज (सर्विलांस सेल – अपराध शाखा) ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो