scriptIPL के तर्ज पर होगा लखनऊ प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका | Lucknow premier league cricket 2017 news in hindi | Patrika News
लखनऊ

IPL के तर्ज पर होगा लखनऊ प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका

आईपीएल की तर्ज पर ही राजधानी में लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का आयोजन किया जाएगा।

लखनऊDec 06, 2017 / 12:58 am

Prashant Srivastava

SHWETA SIGH
लखनऊ. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर ही राजधानी में लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का आयोजन किया जाएगा। रंगीन कपड़ों में खिलाड़ी आईपीएल की तरह ही अपना टैलेंट के जलवे बिखरते नजर आएंगे। शहर की 16 नामी टीमें नवाबों के शहर में आगामी सात दिसम्बर से शुरू होने वाली लखनऊ प्रीमियर लीग के पहले सत्र की ट्राफी और प्राइजमनी अपने नाम करने के लिए जोर आजमाईश करेंगी।इम्पावर उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में विकासनगर मिनी स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में इम्पावर उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष डा.श्वेता सिंह ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नॉकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं।
16 टीमें लेंगी भाग, टेनिस बाल से कलर ड्रेस में खेले जाएंगे मैच

लीग की खास बात यह होगी कि इसमें मैच टेनिस बाल व कलर ड्रेस में खेले जाएंगे तथा प्रत्येक मैच 12-12 ओवर का होगा। मैचों की शुरूआत सात दिसम्बर को विकासनगर मिनी स्टेडियम में होगी तथा प्रतिदिन चार मैच खेले जाएंगे। लीग का फाइनल दस दिसम्बर को खेला जाएगा। डा.श्वेता सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा लेंगी।
ये हैं टीमों के नाम-

यंग मीडिया एसोसिएशन, इरम इलेवन, स्पीड क्रिकेट क्लब, इस्माइलगंज पानीगांव, ओमैक्स हाइट्स, चिनहट क्रिकेट क्लब, शाकिर अली रिजवी स्पोर्टिंग, जानकीपुरम वारियर्स, रामा इलेवन, विकास इंडियन, आईएमजी वारियर्स, बीजेएस स्पोर्टिंग, विकासनगर इलेवन, तकरोही इलेवन, सम्राट आलमबाग व स्लॉग वारियर्स भाग लेंगी।
इस लीग की विजेता टीम को 15 हजार रूपए व विजेता ट्राफी एवं उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्राफी का पुरस्कार दिया जाएगा। विशिष्ट पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक व सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के अलावा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा। लीग का उद्घाटन सात दिसम्बर को विकासनगर मिनी स्टेडियम में सुबह 11 बजे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन व भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा करेंगे।

Home / Lucknow / IPL के तर्ज पर होगा लखनऊ प्रीमियर लीग, खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो