scriptSovereign Gold Bond : मुनाफा कमाना है तो देर न कीजिए, गोल्ड बॉन्ड खरीदने का अच्छा मौका | Lucknow profits Earn Sovereign Gold Bond opens today Buy Good chance | Patrika News
लखनऊ

Sovereign Gold Bond : मुनाफा कमाना है तो देर न कीजिए, गोल्ड बॉन्ड खरीदने का अच्छा मौका

– Sovereign Gold Bond स्कीम एक मार्च से फिर शुरू – गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 12वीं सीरीज – पांच मार्च को यह योजना हो जाएगी खत्म

लखनऊMar 01, 2021 / 02:48 pm

Mahendra Pratap

Sovereign Gold Bond : मुनाफा कमाना है तो देर न कीजिए, गोल्ड बॉन्ड खरीदने का अच्छा मौका

Sovereign Gold Bond : मुनाफा कमाना है तो देर न कीजिए, गोल्ड बॉन्ड खरीदने का अच्छा मौका

लखनऊ. अब अगर मुनाफा कमाना है तो देर न कीजिए सस्ता सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक मार्च से फिर से शुरू हो रही है। यह गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 12वीं सीरीज है। और पांच मार्च को यह योजना खत्म हो जाएगी। पर स्कीम में पैसे लगाने और ढेर सारा मुनाफा कमाने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond) को बेहद एतिहातन पढ़ लें।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ी, लखनऊ में किस दाम पर मिलेगा जानिए

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है जानें :- सरकार की इस स्कीम के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। वर्ष 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई ने जारी किया था। इस गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइज बुलियन मार्केट के अपडेट दर के आधार पर आरबीआई तय करती है।
रेट क्या है? :- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट 4662 रुपए प्रति ग्राम तय किए गए हैं। यह गोल्ड बॉन्ड ऑनलाइन से खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने पर हर एक ग्राम पर 50 रुपए की अतिरिक्त छूट मिलती है।
यहां से खरीदें :- गोल्ड बॉन्ड को कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों से खरीद सकते हैं। पैन कार्ड होना जरूरी है। एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति न्यूनतम निवेश एक ग्राम व अधिकतम 400 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं। ट्रस्ट चाहे तो इस स्कीम में 20 किलो गोल्ड तक में निवेश कर सकते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zmitq
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो