scriptUP Top News : अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सिंगल स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू | Lucknow Ration Black marketing CM Yogi Warning Single step delivery | Patrika News
लखनऊ

UP Top News : अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सिंगल स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू

Top News- उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें सिर्फ एक क्लिक

लखनऊMar 09, 2021 / 12:57 pm

Mahendra Pratap

UP Top News : अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सिंगल स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू

UP Top News : अनाज की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सिंगल स्टेप डिलीवरी सिस्टम लागू

वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को कोर्ट से झटका, पक्षकार बनने की याचिका ख़ारिज, उधर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में शाही मस्जिद से सबूत मिटाने के स्टे पर आज होगी सुनवाई।

प्रयागराज. 13 अखाड़ा समेत 16 मठों को इनकम टैक्स का नोटिस, 2019 के कुंभ में दिए गए पैसे का मांगा हिसाब, सभी को मिले थे एक-एक करोड़, रकम के उपयोग की जांच कर रही सरकार।
लखनऊ. राशन में घपले को रोकने के लिए अब सिंगल स्टेप डिलीवरी सिस्टम, भारतीय खाद्य निगम गोदाम से अनाज सीधे दुकानों तक पहुंचाएगा, गाड़ियों पर जीपीएस से रहेगी नजर।

कानपुर.40 साल बाद भी बेहमई जनसंहार में फैसले का इंतजार, अब 18 मार्च को सुनवाई, 4 फरवरी 1981 को कानपुर देहात में फूलन देवी और उसके साथ के डकैतों ने 20 लोगों को एक कतार में खड़ा करके मार दी थी गोली।
लखनऊ. एसजीपीजीआई में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए फ्लूड मैनेजमेंट तकनीक स्थापित, विश्व स्तर पर मिली मान्यता, मरीजों का सस्ते में हो सकेगा इलाज, देश के अन्य अस्पतालों में होगा इस तकनीक का इस्तेमाल।

देवरिया. नाबालिग से किया था रेप, बच्चा होने पर कहा- 3 लाख रुपये ले लो, एफआइआर दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ.पर्यटन क्षेत्र में बढ़ेगी प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी, सरकारी होटलों को लीज पर देगी सरकार, पहले भी कई रिर्जाटस दिए जा चुके हैं प्राइवेट सेक्टर में।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो