scriptCorona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा | Lucknow Spit note Ticket Envelope health Department advice Corona aler | Patrika News
लखनऊ

Corona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा

– थूक का इस्तेमाल रोकिए, संक्रमण से बचिए- छोटी-बड़ी हर सावधानी से ही कोरोना के संक्रमण से बचाव संभव- सार्वजानिक स्थलों पर इसी के चलते थूकने पर लगा पूर्ण प्रतिबन्ध

लखनऊJun 28, 2020 / 08:06 pm

Mahendra Pratap

Corona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा

Corona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा

लखनऊ. कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए यूपी सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने जनता को जागरूक करने के लिए कई अहम बातें शेयर की। जिस पर गौर नहीं करते होंगे और पुरानी आदत के अनुसार उस काम को दोहराते हैं। सतर्क हो जाएं यह कोरोना काल है। अब पहले जैसा वक्त नहीं रहा कि नोट गिनते, लिफ़ाफ़े पर टिकट चिपकाते, टिकट बेचते या खेलते समय गेंद पर थूक का इस्तेमाल किया जाए। अबर कोरोना संक्रमण से खुद बचना है और परिवार को बचाना है तुरंत थूक का इस्तेमाल करना रोक दीजिए। इसमें आपकी भलाई है। यह छोटी-छोटी, सुनने में अटपटी सलाह हो सकता पर संक्रमण से बचाने में यह सब लाख टके की हैं।
नोट गिनते वाक्त थूक का नहीं पानी का करें इस्तेमाल:- बैंक या बाजार में रुपयों के लेनदेन से जुड़े लोगों को इस कोरोना काल में नोटों को गिनते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । नोटों को गिनते समय थूक का कतई इस्तेमाल न करें क्योंकि वह नोट न जाने कितने हाथों से होते आप तक पहुंचे हों । ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा बहुत ही बढ़ जाता है। इसके लिए पानी का इस्तेमाल करना ही ठीक रहेगा। इसके अलावा नोटों को गिनने के बाद हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से अच्छी तरह से अवश्य साफ़ करें।
बैंककर्मी मशीन से गिनते हैं नोट :- बैंककर्मी इसीलिए अधिकतर नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल करते हैं और जहाँ हाथों से गिनने की बात आती है तो ग्लब्स का इस्तेमाल करते हैं और हर लेनदेन के बाद हाथों को सेनेटाइज भी करते हैं। इसके अलावा इन्हीं खतरों को भांपते हुए डिजिटल भुगतान पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
अखबार-लिफाफे पर थूक के प्रयोग से श्वसन नली संक्रमित :- लिफ़ाफ़े पर टिकट चिपकाते समय और अखबार या किताब के पन्ने पलटते वक्त भी आप भूलकर भी थूक का इस्तेमाल न करें। कोरोना के संक्रमण का श्वसन नली तक पहुंचने का यह बहुत बड़ा कारण बन सकता है। इसी तरह टिकट बेचने वाले चाहे वह बस कंडक्टर हों या सिनेमा हाल के टिकट काउंटर पर बैठे लोग या पार्किंग का टिकट देने वाले, उनको भी अपनी इस पुरानी आदत को बदले वक्त में छोड़ना बहुत ही जरूरी हो गया है।
Corona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा
गेंद पर न लगाएं थूक :- इसके अलावा खेल के मैदान में गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी को गेंद में थूक लगाते हुए आपने अवश्य देखा होगा, गेंद की पकड़ को मजबूत करने के लिए उनकी यह आदत मुसीबत में डाल सकती है । गेंद भी कई खिलाडियों के हाथों से होते हुए और सतह को छूते हुए गेंदबाज के हाथों में आती है और ऐसे में उसमें बार-बार थूक का इस्तेमाल करना संक्रमण का कारण बन सकता है।
Corona Alert : नोट गिनते व लिफाफे पर टिकट चिपकाते वक्त थूक का प्रयोग न करें, वरना कोरोना का खतरा
सार्वजनिक स्थलों पर थूकना अपराध :- कोरोना वायरस का संक्रमण खांसते-छींकते या थूकते समय निकलीं छोटी-छोटी बूंदों के संपर्क में आने से एक-दूसरे को प्रभावित करता है। इसी को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा रखी है। ऐसा करना अब दंडनीय अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। इसलिए संक्रमण से बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि पुरानी आदतों को बदलें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही हर छोटी-बड़ी सलाह को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें क्योंकि कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु को मात देने के लिए यह बहुत ही जरूरी हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो