scriptEid ul Fitr: ईद-उल-फितर पर बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक, देखें रोड प्लान | Lucknow traffic to change on Eid-ul-Fitr, check road plan | Patrika News
लखनऊ

Eid ul Fitr: ईद-उल-फितर पर बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक, देखें रोड प्लान

Eid-ul-Fitr Traffic Diversion: लखनऊ में ईद-उल-फितर पर घर से बाहर निकलने से पहले रोड प्लान जरूर देख लें, नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं। इस दौरान पुलिस भी चालानी कार्रवाई करेगी।

लखनऊApr 09, 2024 / 09:48 pm

Ritesh Singh

Traffic Diversion in Lucknow

ईद-उल-फितर पर बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक।

Traffic Diversion Eid-ul-Fitr 2024 : ईद-उल-फितर के चलते उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में यातायात डायवर्जन रहेगा। 10 और 11 अप्रैल की सुबह 5.00 बजे से नमाज की समाप्ति तक यातायात की यह व्यवस्था लागू रहेगी । इसलिए अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो इसका ध्यान रखें। नहीं तो आप जाम में फंस सकते हैं और आपके वाहन का चालान भी हो सकता है।
लखनऊ में ये रहेगी यातायात की व्यवस्‍था ( Lucknow Traffic Diversion)

1. सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्राॅसिग तिराहे की तरफ से पक्के पुल की ओर रास्ता बंद रहेगा। वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आईटी की ओर होकर जा सकेंगे।
2. पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से पक्का पुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर रास्ता बंद रहेगा। वाहन पक्का पुल से पहले तिराहे से बंधा रोड या नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
3 . हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बडे़ वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नही जा सकेंगी। इन्हें कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर निकाला जाएगा।
4. कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर होकर बड़ा इमामबाड़ा की तरफ सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नींबू पार्क (रूमी गेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर निकाला जाएगा।
5. नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर निकाला जाएगा।
6 . नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाले वाहन रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर निकाला जाएगा।

7. चौक चौराहे की तरफ से नींबू पार्क चौराहे की तरफ सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहा होकर निकाला जाएगा।
8. मेडिकल क्रॉस (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूल मंडी, खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज होकर नींबू पार्क चौराहे की ओर रास्ता बंद रहेगा। इस रोड के वाहन मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर निकाले जाएंगे।
9. शाहमीना तिराहे से पक्का पुल टीले वाली मस्जिद की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेगा। इन्हें मेडिकल कॉलेज, डालीगंज पुल, आईटी होकर गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

10 .डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें आईटी चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर निकाला जाएगा।
11 . शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले वाहन पक्का पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
12 . एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बडे़ वाहन/कर्मिशियल वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मवैया ओवरब्रिज,लगडा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम् होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

13. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नहीं जा सकेंगे।
14 . बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।

15 . लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
16. नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन रकाबगंज पुल,नत्था तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

17 यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
18. यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य वाहन (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे। इन्हें यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर निकाला जाएगा।
19 . रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य वाहन नक्खास/यहियागंज नहीं जा सकेगा। यह वाहन नाका/मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।

20. ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाले वाहन ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें पुल के नीचे से ही वापस मोती नगर होकर निकाला जाएगा।
21. राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य वाहन ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें मोदीनगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

22. बाबूलाल हलवाई और मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। यह वाहन बाबूलाल हलवाई चौराहा से निकल सकेंगे।
23. गूंगा-बहरा और रस्तोगी इंटर कॉलेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा।

24. पीली कालोनी के अन्दर से कई मार्ग ऐशबाग ईदगाह की ओर आते हैं, ये सभी रास्ते बंद रहेंगे।
25. एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से किसी प्रकार के यातायात ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे।

26 . मोतीझील कॉलोनी से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई भी वाहन नहीं चलेंगे।

27 . अंजुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं चलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो