scriptलखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में ऐसे करें एप्लाई | Lucknow university under graduation course entrance www.lkouniv.ac.in | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में ऐसे करें एप्लाई

लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।

लखनऊMar 19, 2018 / 11:29 am

Prashant Srivastava

lu
लखनऊ. लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in/ पर आवेदन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने अभ्यर्थियों को बिना लेट फीस 15 अप्रैल तक फॉर्म भरने का मौका दिया है। हालांकि, उसके बाद एक हजार रुपये लेट फीस लागू हो जाएगी और 20 अप्रैल तक लेट फीस के साथ फॉर्म भरा जा सकेगा। एलयू ने इस बार सभी कोर्सेज के दाखिले की प्रक्रिया का शिड्यूल पहले ही जारी कर दिया था।
इन कोर्सेज में करे एप्लाई-

यूजी कोर्सेज में बीए, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम रेग्युलर, बीकॉम सेल्फ-फाइनैंस, एलएलबी पांच वर्षीय, बीएससी मैथ्स ग्रुप, बीएससी बायॉलजी ग्रुप, बीवीए-बीएफए, बीवोक रिनेवेबल एनर्जी, बीसीए और डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स के कोर्स शामिल हैं। वहीं यूजी मैनेजमेंट के अंतर्गत बीबीए, बीबीए आईबी, बीबीए एमएस, बीबीए टूरिज्म और एमबीए पांच वर्षीय कार्यक्रम के आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा इस बार बीएलएड के आवेदन भी यूजी के साथ ही होंगे। पिछली बार बीएलएड के आवेदन फॉर्म अलग से जारी किए गए थे, जो इस बार इसी में मर्ज कर दिए गए हैं। हालांकि, अभी एलयू में बीएलएड नहीं संचालित हो रहा है, लेकिन कॉलेजों में भी दाखिला भी एलयू के माध्यम से ही होगा।
दो मई को एंट्रेंस एग्जाम

प्रो. मिश्रा ने बताया कि यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अप्रैल है. इसके बाद 25 अप्रैल को सभी कोर्सेस में एडमिशन के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे. दो मई को यूजी कोर्सेस के सभी विषयों का एंट्रेंस एग्जाम होगा. वहीं यूजी मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आठ मई और बीएलएड कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम नौ मई को होगा. सभी कोर्सेस का रिजल्ट 25 मई को जारी किया जाएगा. काउंसिलिंग की प्रक्रिया 11 जून से 25 जून के बीच कराई जाएगी।
ये तारीखें रखें ध्यान

25 अप्रैल एलयू की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड

2 मई से 10 मई यूजी कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा

8 मई यूजी मैनेजमेंट कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम
9 मई बीएलएड की प्रवेश परीक्षा

25 मई को सभी कोर्सेज का रिजल्ट

11 जून से 25 जून काउंसलिंग

कोर्स का नाम निर्धारित सीटें

बीकॉम ऑनर्स -100

बीकॉम रेगुलर -450
बीकॉम सेल्फ फाइनैंस -240

एलएलबी फाइव इयर -120

बीसीए -60

बीवोक -25

बीएससी -757

बीए ऑनर्स -460

बीए -1400


प्रवेश परीक्षा का शिड्यूल

तारीख विषय समय
2 मई एलएलबी इंटीग्रेटेड 1 से 3:30 बजे

3 मई बीएससी मैथ्स 1 से 3:30 बजे

4 मई बीए व बीए ऑनर्स 1 से 3:30 बजे

5 मई बीवोक 9 से 10:30 बजे
5 मई बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स 1 से 3:30 बजे

7 मई बीसीए 9 से 10:30 बजे

7 मई बीएससी बायॉलजी 1 से 3:30 बजे तक

8 मई यूजी मैनेजमेंट 1 से 3:30 बजे तक
9 मई बीएलएड दोपहर 1 से 3:30 बजे तक

9 मई बीवीए और बीएफए 9 से 1 बजे तक

10 मई फाइन आर्ट्स डिप्लोमा 9 से 1 बजे तक

Home / Lucknow / लखनऊ यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में ऐसे करें एप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो