scriptयूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, पर यह नामचीन नेता नहीं पहुंचे | Lucknow UP Legislative Council Newly elected member Oath Famous leader | Patrika News
लखनऊ

यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, पर यह नामचीन नेता नहीं पहुंचे

हाल ही में विधान परिषद में 12 सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैं, जिनमें कुंवर मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा के 10 और सपा के दो सदस्य हुए थे निर्वाचित

लखनऊFeb 05, 2021 / 04:33 pm

Mahendra Pratap

यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, पर यह नामचीन नेता नहीं पहुंचे

यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, पर यह नामचीन नेता नहीं पहुंचे

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सपा के दूसरे निर्वाचित सदस्य राजेन्द्र चौधरी शपथ लेने नहीं पहुंच सके। सपा के अहमद हसन को रविवार को ही कुंवर मानवेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलाई थी। हाल ही में विधान परिषद में 12 सदस्य नवनिर्वाचित हुए हैं, जिनमें कुंवर मानवेंद्र सिंह समेत भाजपा के 10 और सपा के दो सदस्य निर्वाचित हुए थे।
सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का भाव

समाजवादी पार्टी ताकत अधिक :- उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सदस्य होते हैं। विधान परिषद में 30 जनवरी 2021 के बाद सभी राजनैतिक दलाेेें की स्थिति कुछ इस प्रकार है। समाजवादी पार्टी-51, भारतीय जनता पार्टी-32, बहुजन समाज पार्टी- 6, कांग्रेस- 2, अपना दल सोनेलाल-एक, शिक्षक दल-एक, निर्दलीय समूह-दो, निर्दलीय-तीन, रिक्त-2।
सलिल विश्नोई को सभापति कक्ष में दिलाई शपथ :- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों में सबसे पहले भाजपा के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य, महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, अश्विनी त्यागी, सुरेंद्र चौधरी, धर्मवीर प्रजापति, अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सपा सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अलावा भाजपा के सलिल विश्नोई शपथ लेने नहीं पहुंचे। हालांकि बाद में भाजपा के सलिल विश्नोई को सभापति कक्ष में शपथ दिलाई।
कुंवर मानवेंद्र सिंह दूसरी बार प्रोटेम सभापति :- कुंवर मानवेंद्र सिंह यूपी विधान परिषद में दूसरी बार प्रोटेम सभापति नियुक्त हुए हैं। इससे पहले वह छह मई, 2002 से दो अगस्त 2004 तक प्रोटेम सभापति रह चुके हैं। सपा के नवनिर्वाचित सदस्य अहमद हसन को रविवार को ही अपने कार्यालय कक्ष में शपथ दिलाकर की थी। अहमद हसन को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z440x
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो