scriptमौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट | Lucknow weather Alert 22-23-24 September Heavy rain lightning IMD | Patrika News
लखनऊ

मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

-बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, कई जिलों में होगी भारी बारिश-मंगलवार को बुंदेलखंड और बुधवार (23 सितम्बर) को मध्य यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊSep 22, 2020 / 11:58 am

Mahendra Pratap

मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश अलर्ट

मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश अलर्ट

लखनऊ. यूपी में मौसम करवट बदल रहा है। लगातार गरमी और उमस के बाद मंगलवार सुबह से यूपी के कई जिलों में मौसम खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने तीन दिन तक लगातार यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार (22 सितम्बर) से बृहस्पतिवार (24 सितम्बर) तक प्रदेश के कई जिलों भारी बारिश होगी। कुछ जिलों में आकाशीय बिजली कहर बरपा सकती है। इन तीन दिनों में राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी, और पूर्वानुमान है कि भारी बारिश हो सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव से मौसम में बदलाव हो रहे हैं। मंगलवार को बुंदेलखंड के कई जिले महोबा, झांसी, आजमगढ़ मऊ और आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। बुधवार (23 सितम्बर) को शाहजहांपुर पीलीभीत लखीमपुर खीरी बरेली रामपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। जनता बारिश का इंतजार कर रही है।

Home / Lucknow / मौसम विभाग का यूपी के इन जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो