मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में भारी शीतलहर का अलर्ट, इस तारीख को तो जबरदस्त रहेगी ठंड
उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल दिया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक पलटी मार दी। मंगलवार सुबह पूरे यूपी में ठंड पूरे शबाब पर है और पारा धड़ाम से नीचे गिर गया। उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने यूपी में मौसम पूरी तरह से बदल दिया है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी शीतलहर का अलर्ट किया है। खासतौर से 13 जनवरी को अधिक ध्यान देने की बात है। यूपी में गलन बढ़ गई है, सूरज निकाल तो रहा है पर उसकी तपिश बेअसर है। अभी एक सप्ताह तक यह शीतलहर पूरे सूबे में जारी रहेगी।
मौसम विभाग का यूपी में आने वाले एक सप्ताह तक शीतलहर और भारी ठंड का अलर्ट, सब हैरान
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने कहाकि, पहाड़ों से आ रहीं हवाएं अभी गलन में इजाफा करेंगी। पश्चिमी यूपी के कई जनपदों में मंगलवार से शीतलहर चलेगी। हवा चलने से शहर के प्रदूषण में कमी आई। ऐसे में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया। मौसम विभाग का भारी शीतलहर का अलर्ट जिन जिलों के लिए जारी किया गया है, उनमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में आदि शामिल हैं। यहां ठंडी हवा का प्रकोप ज्यादा रहेगा। इसके अलावा राज्यभर के अन्य जनपदों में भी पारा में गिरावट आएगी। राजधानी लखनऊ में शाम को ठंडी हवा व कोहरा ने ठंड बढ़ा दी।
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज