आश्चर्यजनक, यूपी में बस 85 कोरोना वायरस मरीज, 44 जिले कोरोना मुक्त
लखनऊPublished: Oct 23, 2021 07:24:58 am
- 72 जिलों में नहीं मिले नए संक्रमित, 03 जिलों में बस 03 नए मरीज मिले
- यूपी में 64.35 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज, 19.26 फीसदी का टीकाकरण चक्र पूरा


corona virus
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी में कोरोना वायरस के मात्र 85 एक्टिव केस ही शेष हैं जबकि 16,87,085 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। ताजा स्थिति के अनुसार, 44 जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है तो 18 जिलों में एक-एक मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में 01 लाख 78 हजार 229 नमूनों की जांच हुई जहां केवल लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और आजमगढ़ में एक-एक नए संक्रमित पाए गए और 23 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के दृष्टिगत भीड़भाड़ को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।