scriptराजधानी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भैय्या- दूज | Mahant Devyagiri Templebhai dooj celebration | Patrika News
लखनऊ

राजधानी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भैय्या- दूज

महन्त ने कहा यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी।

लखनऊNov 16, 2020 / 04:49 pm

Ritesh Singh

राजधानी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भैय्या- दूज

राजधानी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भैय्या- दूज

लखनऊ, प्राचीन व ऎतिहासिक शिव मंदिर मनकामेश्वर मठ की महन्त देव्यागिरि मन्दिर से जुड़े भक्तो व श्रद्धालुओ संग कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को बहन – भाई के प्रेम के प्रतीक महान पर्व भैय्या- दूज पर पूजन कर सभी भाइयो बहनो को की कुशलता व कलम पूजन कर, चित्र गुप्त का मंगल पूजन कर, मनकामेश्वर बाबा से प्रार्थना की इस पुनीत अवसर पर इस पर्व की महिमा को बताते हुए महन्त ने कहा यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी।
कार्तिक शुक्ल पक्ष को यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, उसे अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया। यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। यमुना द्वारा किए गए आतिथ्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने का आदेश दिया।
यमुना ने कहा कि भद्र। आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करें, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहl इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी हुई ऐसी मान्यता है कि जो भाई आतिथ्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को सभी लोग यमराज तथा यमुना का पूजन कर इस प्रेम के प्रतीक पर्व को साकार करते है ।

Home / Lucknow / राजधानी में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया भैय्या- दूज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो