scriptमहिला व्यापारी ने जीएसटी कमिश्नर के सामने आवाज उठाई | mahila vyapari utpidan complaint latest news | Patrika News
लखनऊ

महिला व्यापारी ने जीएसटी कमिश्नर के सामने आवाज उठाई

महिला व्यापारी की शिकायत पर असिस्टेंट कमिश्नर खंड 21 की जांच के आदेश दिए।

लखनऊJun 13, 2019 / 09:07 pm

Ritesh Singh

mahila vyapari utpidan

महिला व्यापारी ने जीएसटी कमिश्नर के सामने आवाज उठाई

लखनऊ , जीएसटी वाणिज्यकर -खंड 21 की असिस्टेंट कमिश्नर अंचल अग्रवाल द्वारा महिला व्यापारी एवं संगठन के पदाधिकारी से रिश्वत मांगने एवं उत्पीड़न किए जाने की शिकायत को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को जीएसटी (वाणिज्य कर) आयुक्त अमृता सोनी से मुख्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में मिला।
कमिश्नर अमृता सोनी से आदर्श व्यापार मंडल की प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला व्यापारी एवं जैनको प्रतिष्ठान की स्वामिनी बिंदु जैन ने असिस्टेंट कमिश्नर खंड 21 लखनऊ अंचल अग्रवाल द्वारा उनसे ₹25000 की रिश्वत मांगी जा रही है तथा रिश्वत ना देने पर पंजीयन निरस्त करने की धमकी दी तथा आयुक्त को असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा उत्पीड़न और रिश्वत मांगने की शिकायत लिखित में दी।
बिंदु जैन ने आयुक्त को बताया उनके पास असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा मांगी जा रही रिश्वत के सारे साक्ष्य एवं रिकॉर्डिंग मौजूद है तथा असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा उनको तथा उनके कार्यालय के लोगों को फोन करके बुलाती थी तथा रिश्वत न देने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की धमकी देती थी महिला व्यापारी ने बताया उनके प्रतिष्ठान की मात्र इतनी सी गलती थी की उनकी कर देयता सरकारी भुगतान के विलम्ब के चलते विलंब थी जिसका उन्होंने भुगतान भी कर दिया लेकिन उसके बावजूद रिश्वत न देने की वजह से उनका पंजीयन निरस्त कर दिया।
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने आयुक्त से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की आयुक्त अमिता सोनी ने महिला व्यापारी की शिकायत पर तत्काल जांच के आदेश दिए। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,उन्होंने कहा संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ संगठन के पदाधिकारी एवं भुक्तभोगी महिला व्यापारी बिंदु जैन , परवेश जैन , टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कनौजिया, ट्रांस गोमती के अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम लखनऊ के उपाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता शामिल थे।

Home / Lucknow / महिला व्यापारी ने जीएसटी कमिश्नर के सामने आवाज उठाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो