scriptजम्मू-कश्मीर से जुड़े इस मुद्दे पर मायावती ने खोया आपा, कहा अगर सांसदों को मिल जाती इसकी अनुमति तो अच्छा होता | Mayawati statement as European Union MPs sent to Jammu and Kashm | Patrika News
लखनऊ

जम्मू-कश्मीर से जुड़े इस मुद्दे पर मायावती ने खोया आपा, कहा अगर सांसदों को मिल जाती इसकी अनुमति तो अच्छा होता

– मायावती ने भारत सरकार पर किए सवाल खड़े
– कहा अगर कहा विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति देती तो बेहतर होता

लखनऊOct 29, 2019 / 12:32 pm

Karishma Lalwani

जम्मू-कश्मीर से जुड़े इस मुद्दे पर मायावती ने खोया आपा, कहा अगर सांसदों को मिल जाती इसती अनुमति तो अच्छा होता

जम्मू-कश्मीर से जुड़े इस मुद्दे पर मायावती ने खोया आपा, कहा अगर सांसदों को मिल जाती इसती अनुमति तो अच्छा होता

लखनऊ. भारत सरकार द्वारा यूरोपीय संघ के सांसदों को को कश्मीर भेजने के फैसले पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सवाल खड़े किए। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद वहां का हालातों का जायजा लेने यूरोपीय संघ के सांसदों को भेजने के फैसले पर मायावती ने कहा विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति देती तो बेहतर होता।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर में संविधान की धारा 370 को समाप्त करने के उपरान्त वहां की वर्तमान स्थिति के आकलन के लिए यूरोपीय यूनियन के सांसदों को जेके भेजने से पहले भारत सरकार अगर अपने देश के खासकर विपक्षी पार्टियों के सांसदों को वहां जाने की अनुमति दे देती तो यह ज्यादा बेहतर होता।’
https://twitter.com/Mayawati/status/1189049771639504896?ref_src=twsrc%5Etfw
पहली बार विदेशी दल को कश्मीर जाने की इजाजत

बता दें कि यूरोपीय संघ के सांसदों के दल की नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अलग-अलग मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ईयू सांसदों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के पीछे का कारण बताया। सीमा पार से संचालित आतंकवाद से निपटने के लिए यह जरूरी हो गया था। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार भारत किसी विदेशी दल को कश्मीर जाने की इजाजत दिया। इनमें छह पोलैंड, छह फ्रांस, पांच ब्रिटेन, चार इटली, जो जर्मनी और एक-एक चेक, स्पेन, स्लोवाक और बेल्जियम से हैं।

Home / Lucknow / जम्मू-कश्मीर से जुड़े इस मुद्दे पर मायावती ने खोया आपा, कहा अगर सांसदों को मिल जाती इसकी अनुमति तो अच्छा होता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो