scriptमेयर बोलीं, बेटियों को स्कूलों में साफ शौचालय मिलना जरूरी | Mayor sayunkta bhatia speaks on pink toilet | Patrika News
लखनऊ

मेयर बोलीं, बेटियों को स्कूलों में साफ शौचालय मिलना जरूरी

मेयर बोलीं लखनऊ में खास तौर से महिलाओं के लिए आपको पिंक टॉयलट देखने को मिलेेंगे…

लखनऊMar 14, 2018 / 10:49 pm

Prashant Srivastava

jj
लखनऊ. लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि जनसहभागिता से ही हम अपनी बेटियों को स्कूलों में स्वच्छ और साफ शौचालय देकर उनको शिक्षा के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने ये बात ब्रेकथ्रू संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही लखनऊ में खास तौर से महिलाओं के लिए आपको पिंक टॉयलट देखने को मिलेगें,हमने इस दिशा में एक सुझाव भी दिया है कि इन टॉयलट में अलग से बच्चों को दूध पिलाने के लिए एक फीडिंग रूम और चेजिंग रूम भी बनाया जाए। ब्रेकथ्रू द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्वच्छ और साफ शौचालय पर शुरू की गई मुहिम ‘खोल दो ताले’- नही रहेगी शिक्षा से दूरी,स्वच्छ साफ शौचालय जरूरी’ के अन्तर्गत बुधवार को राज्य स्तरीय सम्मेलन में अपने विचार रख रही थी।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूलों में शौचालय की इस मुहिम के दौरान उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं और किशोरियों को सम्मानित भी किया।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में महिला एंव बाल कल्याण की निदेशक अलका टंडन भटनागर,सीमेंट एसोसिएशन के श्याम मूर्ति गुप्ता,कृति सिंह शामिल रहीं।उन्होने कहा कि स्कूलों के शौचालय के रखरखाव के लिए एक-एक रूपये का सहयोग या वहां के प्रधान, विधायक व सांसद से सहयोग लिया जा सकता है, हम सभी को मिल कर इस दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। महिला एंव बाल कल्याण की निदेशक अलका टंडन भटनागर ने कहा कि सरकार भी इस दिशा में गंभीर है और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है,महिलाओं को आगे आकर इनका लाभ लेना चाहिए।
इस अभियान के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर, ग़ाजीपुर और जौनपुर के चुने हुए (प्रत्येक जिले से 10 ) पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में समुदाय की महिलाओं और लड़कियों ने जाकर वहां की शौचालय की स्थिति का अवलोकन किया और उसके लिए सामुदायिक स्तरीय अभियान (हाइपर लोकल कैंपेन) ‘खोल दो ताले’- नही रहेगी शिक्षा से दूरी,स्वच्छ साफ शौचालय जरूरी’ चलाया है। जिसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि चेंज डॉट ओआरजी के सहयोग से चलाई गई ऑन लाइन पीटीशन को भी लोगों का भरपूर समर्थन मिला है और हमारी इस मुहिम का अभी तक सवा लाख से अधिक लोगों ने मिल कॉल देकर अपना समर्थन जताया है।
ओपेन माइक सेशन में भी कई बुद्धिजीवियों ने कविता के जरिये मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए समझाया कि स्कूलों में शौचालय क्यों जरूरी है।
इस मौके पर तीनों जिलों स्कूलों में शौचालय को लेकर चलाई गई मुहिम के परिणामों को ब्रेकथ्रू के डाक्टर अभिषेक मिश्रा ने साझा किया और सलाउद्दीन ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Home / Lucknow / मेयर बोलीं, बेटियों को स्कूलों में साफ शौचालय मिलना जरूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो