scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र में इसलिए रोजाना बढ़ रहे मेंथा तेल के दाम, जानें- महीने का Mint Oil Price | Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price 11-10-2021 | Patrika News
लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र में इसलिए रोजाना बढ़ रहे मेंथा तेल के दाम, जानें- महीने का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री और एफएमसीजी सेक्टर में मेंथा तेल की डिमांड बढ़ने से Mint Oil Price बढ़ने लगा है। फार्मास्यूटिकल, परफ्यूमरी और फ्लेवरिंग उद्योग में मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का उपयोग किया जाता है। भारत मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है।

लखनऊOct 11, 2021 / 08:40 am

Hariom Dwivedi

Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : नवरात्र शुरू होते ही वायदा बाजार में Mentha Oil Rate में इजाफा होना शुरू हो गया है। जानकारों का कहना है कि इसकी वजह फार्मा इंडस्ट्री, कास्मेटिक इंडस्ट्री और एफएमसीजी सेक्टर में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 06 अक्टूबर को Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 922.40 रुपए, 07 अक्टूबर को 937.10 रुपए और 08 अक्टूबर को Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 943.80 रुपए था। आज सोमवार 11-10-2021 को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 950 रुपए प्रति किलोग्राम जाने की उम्मीद है।
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर के महीने में Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 1300 से 1400 रुपए प्रति किलोग्राम रहने की उम्मीद है। इसकी वजह घरेलू और विदेशी बाजारों में मेंथा तेल की बढ़ती डिमांड है। एक्सपर्ट्स की निवेशकों को सलाह है कि जल्दबाजी न करें, अभी मार्केट में और इजाफा होगा। साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर बनाये रखें।
अक्टूबर में Mentha Oil Rate
08 अक्टूबर- 943.80 रुपए प्रति किलोग्राम
07 अक्टूबर- 937.10 रुपए प्रति किलोग्राम
06 अक्टूबर- 922.40 रुपए प्रति किलोग्राम
05 अक्टूबर- 921 रुपए प्रति किलोग्राम
04 अक्टूबर- 918.50 रुपए प्रति किलोग्राम
02 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम
01 अक्टूबर- 923.10 रुपए प्रति किलोग्राम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो