scriptMentha Oil Rate Mentha Oil Price : लगातार गिर रहे मेंथा ऑयल के भाव, फिर भी फायदे में हैं ये निवेशक, जानें- आज का Mint Oil Price | Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price 16-09-2021 | Patrika News
लखनऊ

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : लगातार गिर रहे मेंथा ऑयल के भाव, फिर भी फायदे में हैं ये निवेशक, जानें- आज का Mint Oil Price

Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में एक सितंबर को मेंथा ऑयल का भाव 932 रुपए प्रति किलोग्राम था। ऐसे में जिन्होंने एक सिंतबर को मेंथा ऑयल में निवेश किया था आज के रेट में भी उन्हें 24 रुपए प्रति किलोग्राम का फायदा है

लखनऊSep 16, 2021 / 12:53 pm

Hariom Dwivedi

 Mentha Oil Price Mentha Oil Rate Mint Oil rate n Price
लखनऊ. Mentha Oil Rate Mentha Oil Price- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में लगातार सातवें दिन भी Mentha Oil Rate गिरे। बुधवार को वायदा बाजार में Mentha Oil Price प्रति किलोग्राम 956 रुपए रहा। दिन का Highest Price प्रति किलोग्राम 966 रुपए और Low Price 952 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। Average Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 956.40 रुपए प्रति किलोग्राम रहा और Bid Price प्रति किलोग्राम 956 रुपए रहा। आज गुरुवार 16-09-2021 को Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 959.20 रुपए है। हालांकि, कमोडिटी एक्सपर्ट्स को भरोसा है कि सितंबर महीने में ही Mentha Oil Rate प्रति किलोग्राम 1000 रुपए के पार जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने निवेशकों को Mentha के बाजार पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।
बीते सात दिनों की बात करें तो इस दौरान Mentha Oil Rate में 26 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। 08 सितंबर को Mint Oil Price प्रति किलोग्राम 982 रुपए था। हालांकि, सितंबर महीने की बात करें तो निवेशकों को फायदा ही हुआ है। एक सितंबर को Mint Oil Rate प्रति किलोग्राम 932 रुपए था। ऐसे में जिन्होंने एक सिंतबर को मेंथा ऑयल में निवेश किया था आज के रेट में भी उन्हें 24 रुपए प्रति किलोग्राम का फायदा है।
मेंथा ऑयल का सबसे बड़ा उत्पादक है भारत
भारत Mentha Oil और इसके डेरिवेटिव का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है। उत्तर प्रदेश का बाराबंकी देश का सबसे बड़ा मेंथा उत्पादक जिला है। यहां बड़े पैमाने पर मेंथा की खेती होती है जबकि यूपी की ही चंदौसी मेंथा ऑयल का सबसे बड़ा ट्रेडिंग हब है। मेंथा को जापानी पुदीना भी कहा जाता है। फार्मास्यूटिकल, परफ्यूमरी और फ्लेवरिंग उद्योग में मेंथा तेल और इसके डेरिवेटिव का उपयोग किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत हर साल करीब 20 हजार टन मेंथा ऑयल और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स अमेरिका, चीन, यूरोप और साउथ अमेरिका में एक्सपोर्ट होता है।
सितंबर में Mentha Oil Rate
15 सितंबर- 956 रुपए प्रति किलोग्राम
14 सितंबर- 961.30 रुपए प्रति किलोग्राम
13 सितंबर- 971.2 रुपए प्रति किलोग्राम
10 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
09 सितंबर- 970.40 रुपए प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 982 रुपए प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 970 रुपए प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 965 रुपए प्रति किलोग्राम
04 सितंबर- 959 रुपए प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 958 रुपए प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 946.70 रुपए प्रति किलोग्राम
01 सितंबर- 932 रुपए प्रति किलोग्राम

Home / Lucknow / Mentha Oil Rate Mentha Oil Price : लगातार गिर रहे मेंथा ऑयल के भाव, फिर भी फायदे में हैं ये निवेशक, जानें- आज का Mint Oil Price

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो