scriptModi Cabinet Reshuffle : अनुप्रिया, कौशल और बघेल समेत 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जातीय समीकरण पर फोकस | Modi Cabinet Reshuffle 7 leaders from up see list | Patrika News
लखनऊ

Modi Cabinet Reshuffle : अनुप्रिया, कौशल और बघेल समेत 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जातीय समीकरण पर फोकस

Modi Cabinet Reshuffle- अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 7 चेहरों को मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है

लखनऊJul 07, 2021 / 07:24 pm

Hariom Dwivedi

Modi Cabinet Reshuffle 7 leaders from up see list
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. Narendra Modi Cabinet Reshuffle- नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश का खासा ख्याल रखा गया है। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 7 चेहरों को मोदी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। सभी को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। इनमें पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, भानु प्रताप वर्मा, कौशल किशोर, एसपी सिंह बघेल, बीएल वर्मा और अजय मिश्रा के नाम हैं। बुधवार शाम को सभी ने मंत्रीपद की शपथ ली। कुल 43 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
लिस्ट में पंकज चौधरी महाराजगंज से, एसपी सिंह बघेल आगरा से और भानु प्रताप वर्मा जालौन से सांसद हैं। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को मंत्रि परिषद में जगह मिली है। कौशल किशोर मोहनलालगंज से सांसद हैं। हाल ही में भाजपा ने इन्हें उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। अजय मिश्रा उर्फ टेनी खीरी से सांसद हैं। बीएल वर्मा राज्यसभा सांसद हैं और यूपी में भाजपा उपाध्यक्ष हैं।
य़ह भी पढ़ें : संतोष गंगवार ने क्यों दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, कभी यूपी में सीएम पद के थे दावेदार

Modi Cabinet Reshuffle : अनुप्रिया, कौशल और बघेल समेत 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जातीय समीकरण पर फोकस
जातीय समीकरण पर फोकस
यूपी चुनाव को देखते हुए यूपी के सात नेताओं को मोदी की टीम में शामिल किया गया। इस टीम में जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों का विशेष ध्यान रखा गया है। कैबिनेट विस्तार में दलित और ओबीसी पर खास फोकस किया गया है। ब्राह्मण चेहरे के तौर पर अजय मिश्रा उर्फ टेनी को शामिल किया गया है। भाजपा नेताओं का दावा है कि मंत्रीपद के बंटवारे में योग्यता को ध्यान में रखा गया है।
ये हुए निराश
मोदी कैबिनेट में जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा थी। उन्हें शामिल नहीं किया है। इनमें इलाहाबाद से सांसद रीता बहुगुणा जोशी, पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी, इटावा से सांसद रामशंकर कठेरिया, संतकबीरनगर से सांसद प्रवीण निषाद, कानपुर से सत्येदव पचौरी, गोरखपुर से रविकिशन और देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी के नाम शामिल थे।

Home / Lucknow / Modi Cabinet Reshuffle : अनुप्रिया, कौशल और बघेल समेत 7 दिग्गजों को मोदी कैबिनेट में मिली जगह, जातीय समीकरण पर फोकस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो