scriptन हों परेशान! यूपी में कोरोना मरीजों के लिए हैं एक लाख से अधिक बेड, सीएम योगी ने हर दिन 20 हजार कोरोना टेस्ट करने के दिए निर्देश | more than one lakh beds in Covid hospitals of uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

न हों परेशान! यूपी में कोरोना मरीजों के लिए हैं एक लाख से अधिक बेड, सीएम योगी ने हर दिन 20 हजार कोरोना टेस्ट करने के दिए निर्देश

– उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पतालों में 2000 से ज्यादा वेंटिलेटर्स की है व्यवस्था- यूपी के हर जिले में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पताल पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं- 4.85 लोगों की हुई स्क्रीनिंग, 78 लाख से अधिक घरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया परीक्षण

लखनऊJun 03, 2020 / 04:46 pm

Hariom Dwivedi

न हों परेशान! यूपी में कोरोना मरीजों के लिए हैं एक लाख से अधिक बेड, सीएम योगी ने हर दिन 20 हजार कोरोना टेस्ट करने के दिए निर्देश

सीएम के निर्देश पर यूपी के हर जिले में लेवल-1 लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पताल पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कोविड-19 अस्पतालों में एक लाख बेड की क्षमता वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के कोविड अस्पतालों में अब कोरोना मरीजों के लिए एक लाख से अधिक बेड उपलब्ध हैं वहीं, कोरोना मरीजों के लिए 2000 से ज्यादा वेंटिलेटर्स की व्यवस्था है। इसके साथ ही साथ ही कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता भी प्रतिदिन 10 हजार के पार पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे और बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता प्रतिदिन 15 हजार और माह के अंत तक टेस्टिंग क्षमता 20 हजार प्रतिदिन की जाये। साथ ही उन्होंने कोविड अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है।
सीएम के निर्देश पर यूपी के हर जिले में लेवल-1 लेवल-2 और लेवल-3 के अस्पताल पूरी तरह तैयार कर लिए गए हैं। अब एल-1 श्रेणी के 403 अस्पतालों में 72934 बेड, एल-2 श्रेणी के 75 अस्पतालों में 16212 बेड और एल-3 श्रेणी के 25 अस्पतालों में 12090 बेड उपलब्ध हैं। कोरोना के सामान्य मरीजों को लेवल-1 और लेवल-2 के अस्पताल में रखा जाएगा, जबकि कोरोना के अतिगंभीर मरीजों को लेवल-3 के अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। लेवल-1 व 2 के अस्पतालों में सामान्य बेड के अलावा ऑक्सीजन और कुछ में वेंटिलेटर की व्यवस्था रहेगी। वहीं, लेवल-3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
घर-घर जाकर जांच कर रही टीम
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 85 हजार 700 से ज्यादा लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग हो चुकी है। इनमें करीब 79 लाख लोगों के घरों में जाकर मेडिकल टीम ने जांच की है। इसके अलावा प्रदेश में हर कोरोना संदिग्ध की सूचना देने, उनकी जांच कराने व उन पर नजर रखने के लिए हर ग्राम पंचायतों व हर वार्डों में निगरानी समितियां बनाई गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो