scriptमुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने हटाई ताजियेदारी से पाबंदी | muharram guideline government removed ban from suzerainty | Patrika News
लखनऊ

मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने हटाई ताजियेदारी से पाबंदी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी की मांग को स्वीकार कर लिया है। मौलाना के प्रतिनिधि शमील शम्शी ने बताया कि सरकार ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अजादारी करने की पाबंदी को हटा दिया है

लखनऊAug 23, 2020 / 09:46 am

Karishma Lalwani

मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने हटाई ताजियेदारी से पाबंदी

मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने हटाई ताजियेदारी से पाबंदी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी की मांग को स्वीकार कर लिया है। मौलाना के प्रतिनिधि शमील शम्शी ने बताया कि सरकार ने राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अजादारी करने की पाबंदी को हटा दिया है। घर में ताजिया रखने पर हुई एफआईआर को भी वापस करने का आश्वासन दिया है। मजलिस मेें अभी पांच लोग ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सड़क और चौक पर ताजिये नहीं रखे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि यौमे आशूर में ताजियों के दफनाने को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परेशानी होने पर जिले के पुलिस विभाग के मुखिया से शिकायत कर सकते हैं। निगरानी के लिए सचिव गृह को नियुक्त किया है।
डीसीपी ने भी की थी मुलाकात

मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने मुहर्रम को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का विरोध करते हुए पाबंदियों को हटाने की मांग की थी। उन्होंने धर्मगुरुओं की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। मौलाना का आरोप था कि पुलिस घरों में ताजिया भी नहीं रखने दे रही। अगर इस तरह का अत्याचार बंद न हुआ तो गिरफ्तारी होगी। इस दौरान पश्चिम डीसीपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी कल्बे जवाद से मिलने पहुंचे थे।
पाबंदी हटाने की मांग

मौलाना ने कहा था कि पाबंदी सिर्फ पुराने लखनऊ में है। नए लखनऊ में छूट दी जा रही है। मौलाना ने बताया कि बदायूं में घर में ताजिया रखने को लेकर पुलिस मुकदमे लिखने की बात कह रही है। इस तरह की खबरें पूरे प्रदेश से आ रही हैं। मौलाना ने सरकार से मांग रखी कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मजलिसों को पढ़ने और ताजियों को रखने की इजाजत दे। धरने में मुख्य रूप से मौलाना फिरोज हैदर, मौलाना रजा हुसैन, मौलाना अब्बास नासिर सईद, मौलाना हबीब हैदर शामिल हुए। धरने को समर्थन देने मौलाना मीसम जैदी भी गुफरानमआब इमामबाड़ा पहुंचे थे।

Home / Lucknow / मुहर्रम को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने हटाई ताजियेदारी से पाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो