लखनऊ

गठबंधन पर भड़के मुलायम- सपा की हैसियत बसपा से ज्यादा, किस आधार पर हुआ सीटों का बंटवारा

समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव एक बार पुराने अंदाज में दिखे

लखनऊFeb 21, 2019 / 07:02 pm

Hariom Dwivedi

गठबंधन पर भड़के मुलायम- सपा की हैसियत बसपा से ज्यादा, किस आधार पर हुआ सीटों का बंटवारा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के धाकड़ राजनेताओं में शुमार मुलायम सिंह यादव के सियासी दांव-पेंचों को समझ पाना बहुत मुश्किल है। उनका चरखा दांव आज भी राजनीतिक पंडितों के लिए अबूझ पहेली बना हूआ है। गुरुवार को भी वह कुछ इसी अंदाज में नजर आये। समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव एक बार पुराने अंदाज में दिखे
सपा-बसपा गठबंधन को अनुचित करार देते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बिना नाम लिये ही अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने ही समाजवादी पार्टी को कमजोर करने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की हैसियत बसपा से ज्यादा है। आखिर किस आधार सीटों का बंटवारा किया गया है। बिना लड़े ही समाजवादी पार्टी की सीटें आधी हो गई हैं। मुलायम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह हमें लिखकर दें। मैं उन सभी को चुनाव लड़ाउंगा। मुलायम के बयान के बाद एक बार फिर उत्तर प्रदेश की गलियारों में सियासी हलचल बढ़ गई है। एक बार फिर उनके बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।
 

वीडियो में देखें- मुलायम को समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है…

 

आसान नहीं मुलायम के चरखा दांव को समझ पाना
नेताजी की यह पुरानी आदत है। वह जब-तब ऐसा कुछ बोल देते हैं, कुछ ऐसा कर देते हैं कि सुर्खियां बन जाता है। 16वीं लोकसभा में आखिरी दिन भी सदन में यही हुआ। उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि सदन में बैठे सभी सदस्य फिर से चुनाव जीतकर आयें। नरेंद्र मोदी भी दोबारा प्रधानमंत्री बनकर आयें। मुलायम के इस बयान पर खूब सियासी हंगामा मचा था।

Hindi News / Lucknow / गठबंधन पर भड़के मुलायम- सपा की हैसियत बसपा से ज्यादा, किस आधार पर हुआ सीटों का बंटवारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.