scriptयूपी समेत देशभर के सड़क हादसों में आयी कमी, NCRB ने जारी किए आँकड़े | ncrb data shows decreased in road accidental deaths in india 2020 | Patrika News
लखनऊ

यूपी समेत देशभर के सड़क हादसों में आयी कमी, NCRB ने जारी किए आँकड़े

एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2.4 फीसदी सड़क दुर्घनाएं खराब मौसम के कारण हुई है। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में 2,11,351 मामले करीब 56.6 फीसदी और शहरी इलाकों में 1,43,445 ( 40.4 फीसदी ) सड़क हादसों के मामले सामने आए। इन सबके अलावा कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 31.8 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में घटित हुई।

लखनऊOct 30, 2021 / 03:09 pm

Vivek Srivastava

लखनऊ. नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो (NCRB) ने देशभर में हादसों से होने वाली मौतों पर साल 2020 के आंकड़े जारी किए है। एनसीआरबी के मुताबिक प्रति लाख जनसंख्या पर हादसों में मौत की दर 2020 में 27.7 फीसदी थी, जो पिछले वर्ष 31.4 फीसदी थी। इसके अलावा एनसीआरबी ने रेल दुर्घटनाओं, किसानों द्वारा 2020 में की गई आत्महत्या का भी फिगर जारी किया गया है।
यूपी में पहली बार सड़क हादसों में आई कमी

नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पहली बार सड़क हादसों के मामलों में कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में साल 2020 में 30,590 सड़क हादसे हुए. जबकि यह संख्या वर्ष 2019 में 42,368 थी। यूपी में सड़क हादसों में 5,735 लोगों की मौत हुई, जो करीब 9 फीसदी है। कार हादसों में यूपी सबसे आगे है। यूपी में कुल कार हादसों 17,538 में से 3190 (18 फीसदी ) लोगों की मौत हुई है।
43.6 फीसदी दोपहिया वाहन चालक हुए हादसों का शिकार

2020 में देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के 3,54,796 मामले दर्ज किए गए। इन हादसों में 1,33,201 लोग मारे गए और 3,35,201 घायल हुए। रिपोर्ट के अनुसार 60 फीसदी से अधिक सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण हुए, जिसमें 75,333 लोगों की मौत हुई और 2,09,736 लोग घायल हुए। आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं में 43.6 फीसदी दोपहिया वाहन सवार थे। इसके बाद कार ट्रक या लॉरी और बसों में 13.2 फीसदी, 12.8 प्रतिशत और 3.1 प्रतिशत मौतें सड़क दुर्घटनाओं के कारण हुई। इसके अलावा खतरनाक और लापरवाह ड्राइविंग या ओवरटेकिंग के कारण 24.3 फीसदी हादसे हुए। इन तरह के सड़क हादसों में 35,219 लोगों की मौत हुई और 77,067 लोग हादसों में घायल हुए।
खराब मौसम के कारण हुई 2.4 फीसदी दुर्घटनाएं

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि केवल 2.4 फीसदी सड़क दुर्घनाएं खराब मौसम के कारण हुई है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण इलाकों में 2,11,351 मामले करीब 56.6 फीसदी और शहरी इलाकों में 1,43,445 ( 40.4 फीसदी ) सड़क हादसों के मामले आए। इन सबके अलावा कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 31.8 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में घटित हुई।
2020 में कुल 13,018 रेल दुर्घटनाएं हुई

सड़क हादसों के अलावा एनसीआरबी ने रेल दुर्घटनाओं के भी आंकड़े जारी किए है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 के दौरान रेल हादसों के कुल 13,018 मामले सामने आए। जिसमें 1,127 लोग घायल हुए और 11,968 लोगों की मौत हुई। करीब 70 फीसदी रेल हादसे ट्रेनों से गिरने या ट्रैक पर टक्कर से हुई। रेलवे क्रॉसिंग दुर्घटनाओं के 1,014 मामलों में 1,185 मौतें हुई और 71 लोग घायल हुए। उत्तर प्रदेश में रेलवे क्रॉसिंग दुर्घटनाओं के 1,014 के कुल मामलों में 380 मामले दर्ज किए गए, जो ऐसे हादसों का 37.5 प्रतिशत है।
देशभर में 10,677 किसानों ने की आत्महत्या

किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में एनसीआरबी ने आंकड़ों के जरिए जानकारी दी है। आंकड़ों के मुताबिक 2020 में देशभर आत्महत्या के कुल मामलों 10,677 लोग कृषि से संबंधित थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 की तुलना में अधिक लोगों ने आत्महत्या की है।

Home / Lucknow / यूपी समेत देशभर के सड़क हादसों में आयी कमी, NCRB ने जारी किए आँकड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो